महाराष्ट्र में कोरोना : राज्यपाल से मिले पूर्व सीएम राणे, राष्‍ट्रपति शासन लगाने की मांग

Views : 3792  |  3 minutes read

देश में कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है और यहां कोरोना के 50 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं और रोज काफी संख्या में मौतें हो रही हैं। इस बीच पूर्व सीएम व भाजपा नेता नारायण राणे ने राज्यपाल से मिलकर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने व सेना बुलाने की मांग की है।

विपक्ष हुआ उद्धव सरकार पर हमलावर

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की लगातार संख्या तेजी से बढ़ रही है और आर्थिक राजधानी मुंबई सबसे बडी हॉटस्पॉट बन चुकी है। इस मामले में अब विपक्ष उद्धव सरकार को घेरने लगा हुआ है और लगातार हमले किए जा रहे हैं।

Read More: करण जौहर के घर कोरोना पहुंचने पर पूरा परिवार क्वारंटीन, जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र सरकार कोरोना रोकने में नाकाम साबित- राणे

राज्य के पूर्व सीएम व भाजपा नेता नारायण राणे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से उनके आवास पर मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान राणे ने राज्य की उद्धव सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कोरोना के कहर को रोकने में नाकाम साबित हो रही है और उद्धव ठाकरे अनुभवहीन मुख्यमंत्री हैं जो कि पुलिस व प्रशासन को नहीं चला पा रहे हैं। इसके अलावा राज्य के अस्पतालों की हालत भी दयनीय स्थिति में है। इसलिए राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और सेना बुलाई जाए।

COMMENT