NEET 2019 का सेकेंड टॉपर ही बना AIIMS MBBS टॉपर, कहा पता नहीं यह कैसे हो गया !

Views : 6766  |  0 minutes read

देश में कई तरह की एंट्रेस एग्जाम का दौर चल रहा है जहां एक परीक्षा का रिजल्ट आता है तो दूसरी की तारीख फाइनल होती है। एंट्रेस एग्जाम के परिणामों के बाद देशभर में टॉप करने वालों की सक्सेस स्टोरीज हर जगह घूमती रहती है।

हाल में मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षा नीट (NEET) का परिणाम जारी हुआ जिसके बाद ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एम्स ने भी अपने MBBS कोर्स के लिए परीक्षा परिणाम जारी कर दिया।

अब जो चोचक बात हम आपको बताने जा रहे हैं वो यह है कि एम्स परीक्षा में दिल्ली के जिस भाविक बंसल ने टॉप किया है उसने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानि नीट 2019 में पूरे देश में दूसरी रैंक बनाई थी। आइए जानते हैं 720 में 700 अंक हासिल करने वाले भाविक बंसल के बारे में।

एम्स परीक्षा देने के चक्कर में नीट भी टॉप कर लिया

दिल्ली के रहने वाले भाविक बंसल ने परिणाम के बाद अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वो असल में एम्स से ही एमबीबीएस करना चाहते थे, पर उन्होंने यह नहीं सोचा था कि वो एम्स ऑल ओवर इंडिया टॉप कर लेंगे।

आपको बता दें कि भाविक ने ही 720 नंबरों की नीट 2019 परीक्षा में 700 का स्कोर बनाया था। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में पूरे 100 पर्सेटाइल हासिल किए।

भाविक दिल्ली के ही विवेकानंद स्कूल के छात्र रहे हैं जिन्होंने 12वीं में भी 93 प्रतिशत बनाए थे।

फ्यूचर प्लान के बारे में क्या बोले भाविक ?

फ्यूचर प्लानिंग के बारे में पूछने पर भाविक का कहना था कि मैं तो बस फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से प्यार करता हूं। फिलहाल मैं पांच साल तक मेडिसिन की पढ़ाई करूंगा फिर आगे का तय करूंगा।

NEET के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा यह परीक्षा तो मेरा “बैकअप ऑप्शन” थी, जाना तो मुझे एम्स ही था।

गौरतलब है कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एम्स एमबीबीएस 2019 परीक्षा इस बार 25 और 26 मई को हुई थी जिसमें करीब 2 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। संस्थान मेडिकल के लिए देशभर में 1207 सीटें इस बार भरेगा।

COMMENT