वित्त मंत्रालय ने जारी किए सितंबर के जीएसटी आंकड़े, 9031 करोड़ रुपये बढ़ा संग्रह

Views : 3991  |  3 minutes read
GST-Collection-September

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को माल एवं सेवा कर संग्रह के आंकड़े जारी किए, जिसके अनुसार सितंबर में जीएसटी संग्रह में सुधार देखने को मिला। सितंबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 95,480 करोड़ रुपये रहा। जबकि इससे पहले अगस्त में इसमें एक फीसदी की कमी आई थी और यह 86,449 करोड़ रुपये रहा था। यानी सितंबर में यह 9031 करोड़ ज्यादा रहा है। जुलाई में यह आंकड़ा 87,422 करोड़ रुपये था। जीएसटी संग्रह जून में 90,917 करोड़ रुपये था।

इस साल सितंबर के रेवेन्यू में चार फीसदी का उछाल

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सीजीएसटी वसूली 17,741 करोड़ रुपये रही, जो अगस्त में 15906 करोड़ रुपये थी। वहीं एसजीएसटी वसूली अगस्त के 21,064 करोड़ रुपये के मुकाबले सितंबर में 23,131 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान आईजीएसटी 47,484 करोड़ रुपये रहा। सरकार ने आईजीएसटी से 21,260 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 16,997 करोड़ रुपये एसजीएसटी का नियमित निपटान किया। सितंबर 2019 के मुकाबले इस साल रेवेन्यू में चार फीसदी का उछाल आया है।

पिछले महीनों में कोरोना वायरस महामारी के कारण जीएसटी संग्रह बुरी तरह प्रभावित हुआ था। वित्त मंत्रालय ने जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक में चर्चा के बाद कहा था कि 2020-21 के लिए जीएसटी मुआवजे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए राज्यों को दो विकल्प दिए गए हैं।

तब वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय ने बताया था कि वित्त वर्ष 2020-21 में जीएसटी संग्रह में 2.35 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है, जिसमें से सिर्फ 97,000 करोड़ रुपये की कमी जीएसटी के क्रियान्वयन की वजह से हुई और बाकी का नुकसान कोविड-19 की वजह से हुआ है।

COMMENT