कोरोना का कहर: राजस्थान में सोमवार दोपहर तक आए इतने मामले, देखें लिस्ट

Views : 3768  |  3 minutes read

राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप बढता ही जा रहा है और अब यह सिर्फ कुछ जिलों को छोडकर सभी जगह अपने पैर पसार चुका है। आज सोमवार दोपहर 3 बजे तक राज्य में कुल 288 मामले आ चुके हैं, जानिये-

जयपुर अब भी पूरे राज्य में पहले स्थान पर

कोरोना के मामलों में पूरे राज्य में राजधानी जयपुर पहले स्थान पर बनी हुई है और सोमवार दोपहर तक 100 मामले होने की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर भीलवाडा में 27 मरीज,झुंझनू में 23 और जोधपुर में 21 मरीज पाए जाने के मामले हैं।

Read More: लॉकडाउन : जयपुर में राशन की होम डिलीवरी के लिए विकसित किया ये एप, जानिये

राजस्थान के 22 जिलों में पहुंचा कोरोना, रामगंज में सबसे ज्यादा

राज्य के अब 22 जिलों में ​कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है और राजधानी जयपुर में ही 100 मामले पाए गए हैं और यहां भी सबसे ज्यादा मामले रामगंज के ही हैं। इस तरह जयपुर और राज्य में यह जानलेवा वायरस अपनी पहुंच लगातार बना रहा है हालांकि सरकार व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और पल पल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

COMMENT