भारत में कोरोना वायरस यूके स्ट्रेन के 15 नए मामले सामने आए, कुल 73 पहुंची मरीजों की संख्या

Views : 3742  |  3 minutes read
Corona-UK-Strain-India

ब्रिटेन से शुरू हुए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में एक ओर कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 15 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस स्ट्रेन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 73 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

निकट संपर्क में आए लोगों को भी किया गया क्वारंटाइन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए सभी लोगों को उनके राज्यों में सिंगल रूम आइसोलेशन में रखा गया है। इनके निकट संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इनके साथ यात्रा करने वाले लोगों, परिवार के सदस्यों और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन से लौटे संक्रमित पाए गए अन्य लोगों के नमूनों के जीनोम सीक्वेंसिंग का काम भी चल रहा है। स्थिति पर लगातार सघन निगरानी बनी हुई है। नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर राज्यों को लगातार सलाह दी जा रही है।

विभिन्न राज्यों में 10 विशेष प्रयोगशालाओं का समूह गठित

बता दें, मंगलवार को ऐसे 20 नए मामले मिले थे। ये सारे केस पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी में मिले थे। नए कोरोना स्ट्रेन की जांच के लिए देश के विभिन्न राज्यों में 10 विशेष प्रयोगशालाओं का समूह गठित किया गया है। अभी तक जो 58 मामले मिले हैं, उनमें से दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में आठ और इंस्टीट्यूट ऑफ जेनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी (आईजीआईबी) में 11 मामले शामिल हैं।

इसके अलावा, कोलकाता के कल्याणी में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोमेडिकल जेनोमिक्स (एनआईबीएमजी) में एक, पुणे स्थित एनआइवी में 25, हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मोलेक्यूलर बॉयोलॉजी (सीसीएमबी) में तीन, बेंगलुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञान संस्थान अस्पताल (निमहांस) में 10 केस पाए जा चुके हैं।

COMMENT