जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2019 में क्यों जाएं, बताएंगे ये 10 कारण सब-कुछ

Views : 7517  |  0 minutes read

जैसे-जैसे नया साल अपने शुरू होने की खुशबू को बिखेरता हुआ आगे बढ़ता है, हम स्वागत करते हैं एक अकल्पनीय और अद्वितीय अनुभव का, जी हां, हम हर साल पहले महीने के आखिर में साहित्य के सबसे बड़े कुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की 5 दिनों की यात्रा करते हैं।

तो इस बार भी जयपुर पूरे जोश के साथ तैयार है। जनवरी का महीना है और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज होने को है। जेएलएफ 24 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगा। दुनियाभर के साहित्यकारों का इन 5 दिनों के लिए जयपुर में जमावड़ा लगेगा। जयपुर ही नहीं बल्कि देश और विदेश के हर कोने से इन मशहूर साहित्यकारों और स्पीकर्स को सुनने साहित्य प्रेमी यहां इकट्ठा होते हैं।

हर बार की तरह इस बार भी आयोजक इस फेस्टिवल को यादगार बनाने की पूरी तैयारियां कर चुके हैं। सेशन के अलावा यहां कई तरह की एक्टिविटीज आयोजित की जाती है। हम भी आपको फेस्टिवल से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनको पढ़ने के बाद आप भी जाने का मन जरूर बना लेंगे।

1. विश्व-प्रसिद्ध पुस्तकों का एक जगह अथाह कलेक्शन

किसी पुस्तक प्रेमी के लिए जेएलएफ की सबसे खास बात यह है कि एक ही छत के नीचे सबसे दुर्लभ अंतरराष्ट्रीय पुस्तकों की उपलब्धता होती है। अपने आप में किसी के लिए भी यह एक जादुई अनुभव हो सकता है।

2. डिबेट

हर साल की तरह इस साल भी फेस्टिवल के वक्ताओं में नोबेल, मैन बुकर, पुलित्जर, पद्म विभूषण और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता शामिल होंगे। इस तरह के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को सुनना और वहां होना अपने आप में एक खास अनुभव होता है।

3. लेखकों से मिलना

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान आप अपने पसंदीदा साहित्यकार से मिल सकते हैं। आप उनसे बात कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा मौका मिले तो आप उनकी साइन की हुई किताब भी हासिल कर सकते हैं।

4. लाइव मयूजिक

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में संगीत प्रदर्शन स्थानीय और विश्व-प्रसिद्ध कई बैंड हैं जो महोत्सव में अपनी व्यापक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। आप त्योहार के दौरान इस तरह के अनुकरणीय शो का हिस्सा बन सकते हैं।

5. बातचीत

स्पीकर इंटरेक्शन ऑन फेस्टिवल यह किसी के लिए भी सबसे यादगार पलों में से होगा। चाय या लंच के दौरान अपने पसंदीदा स्पीकर्स के साथ बातचीत करना इस फेस्टिवल को और असाधारण और खास बना देता है।

6. आर्ट

जेएलएफ फेस्टिवल किसी एक आर्ट की मेजबानी नहीं करता है, बल्कि यह लगभग सभी कला रूपों के लिए एक मंच होने का दावा करता है, हर साल की तरह इस बार भी आपको पांचों दिन डिग्गी पैलेस के अंदर आर्ट का एक शानदार समावेश देखने को मिलेगा जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए।

7. हैण्डीक्राफ्ट

राजस्थान भारतीय उपमहाद्वीप का एक ऐसा राज्य है जो अपने असाधारण हैण्डीक्राफ्ट वर्क  के लिए प्रसिद्ध है। राजस्थानी हैण्डीक्राफ्ट की झलक आप फेस्टिवल के दौरान यहां लगी स्टालों पर देख सकते हैं।

8. फूड

राजस्थानी कल्चर के अलावा फेस्टिवल के दौरान यहां आए लोगों को होस्ट करना और उन्हें यहां के कुछ खास और लुभावने व्यंजनों की पेशकश करना भी जेएलएफ की खास बात है।

9. मौसम

एक और बात जो किसी को भी घर से निकलने को मजबूर कर सकती है। वो है जयपुर का मौसम, जी हां, नवंबर से लेकर फरवरी तक के महीने इस तरह के आयोजनों का आनंद लेने के लिए काफी उचित होते हैं।

10. जयपुर

बस कुछ ही दिनों में पिंक सिटी अपने गेट दुनिया भर से आए मेहमानों के लिए खोल रहा है। जयपुर जैसी जगह की विरासत की भव्यता को समझना और अनुभव करना कुछ ऐसा है जो हर किसी की बकेट लिस्ट में रहता है।

म्यूजिक, आर्ट, लिटरेचर, बिज़नेस, ब्रेन स्टॉर्मिंग और भी बहुत कुछ, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आपको यह सब एक जगह पर मिलेगा। ऐसे फेस्टिवल का फायदा उठाने का सबसे अच्छा तरीका है इन्हें अनुभव करना।

COMMENT