जब अशोक गहलोत की सभा में लगे “रफीक खान कौन है” के नारे, 2 मिनट में पूरा किया भाषण

Views : 4972  |  0 minutes read

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। सभी पार्टियां आज चुनाव आयोग की आचार संहिता के दायरे में आ जाएंगी। चुनावी चर्चाओं के खत्म होते-होते हम आपको जयपुर शहर की आदर्श नगर सीट पर चल रहा एक रोचक वाक्या बताना चाहते हैं। दरअसल इस सीट पर कांग्रेस चुनाव तो लड़ रही है लेकिन हर दूसरे दिन अपनी फजीहत करवा रही है। यहां बीजेपी की चुनावी रैलियों में हर रोज एक डायलॉग सुनने को मिलता है और लोग भी इसकी जबरदस्त हूटिंग करते हैं- ये रफीक खान कौन है ?

हर कोई यह जानना चाहता है कि इस सीट पर आखिर क्या माजरा चल रहा है। दरअसल कांग्रेस ने आदर्श नगर विधानसभा सीट से रफीक खान को टिकट दिया है। अब इनको टिकट देने में आश्चर्य वाली बात यह है कि राजस्थान की राजनीति में रूचि रखने वाले और विपक्षी पार्टी के नेताओं में से किसी ने इनका नाम पहले नहीं सुना है। बीजेपी ने इस सीट पर भाजपा का मजबूत चेहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को उतारा है।

अशोक गहलोत की सभा में हुई किरकिरी

बीते सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत आदर्श नगर में रफीक खान के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे। गहलोत जब बोलने के लिए मंच पर आए तो 2 मिनट 3 सेकंड में अपना भाषण पूरा करके चले गए, भीड़ में से अचानक नारे लगने लग गए कि ये रफीक खान कौन है ?

वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ की सभा में भी यह नजारा देखने को मिला। दरअसल जितना बीजेपी वाले रफीक खान को लेकर मजे ले रहे हैं उतनी ही समस्या में खुद कांग्रेस वाले भी हैं। कांग्रेस के लोग खुद रफीक खान कौन है वाले सवाल का जवाब देने से कतरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रफीक खान एक खनन कारोबारी हैं और कांग्रेस के अमीर प्रत्याशियों में से एक है।

शायद कांग्रेस इस वजह से यह बताने में कतरा रही है कि किस आधार पर रफीक खान को टिकट दिया है। हालांकि रफीक खान को बार-बार आगे आकर यह सफाई देनी पड़ रही है कि वो कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस टिकटों के बंटवारे में शुरू से ही 2 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारती रही है।

COMMENT