क्या है ये 10 Year Challenge और हमारे यहां इसका कैसे उड़ रहा मजाक!

Views : 2400  |  0 minutes read

अगर आप भी ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव हैं तो इन दिनों आपको भी 10 Year Challenge नाम से काफी सारे मीम्स या लोगों की तस्वीरें हैशटेग के साथ दिखाई दे रही होंगी। अगर ये खेल आपको अब भी समझ नहीं आया तो हम किस लिए बैठे हैं। चलिए बताते हैं आपको इस 10 Year Challenge के बारे में। दरअसल अचानक से ये ट्रेंड कहां से और किसके द्वारा चालू किया गया इसका ठीक से पता नहीं लग पा रहा है लेकिन हां ये इसका जनक फेसबुक को माना जा सकता है जिसमें लोग अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरों को आज की तस्वीर के साथ पोस्ट कर रहे हैं और बता रहे हैं कि उम्र का उनपर कितना असर हुआ है।

 

लोग अब साल 2009 में खींची गई अपनी तस्वीरों को जहां तहां से ढूंढ ढूंढ कर निकाल रहे हैं और उन्हें साल 2019 की तस्वीर के साथ अपने शरीर में हुए बदलाव के साथ शेयर करते हुए पोस्ट कर रहे हैं।

 

लाजमी है कि ये ट्रेंड भारत में तो आना ही था लेकिन बस इस ट्रेंड का यहां हमारे ट्रॉलर्स ने पोस्टमार्टम कर डाला और काफी मजेदार पोस्ट्स किए जो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

 

 

https://twitter.com/wahidsyed99/status/1085506800538001408

फेसबुक के मैमोरी फीचर से मिली हवा
10 Year Challenge के अचानक से ट्रेंड में आ जाने की असली वजह फेसबुक की मैमोरी फीचर है जिसमें रोजाना हमे फेसबुक हमारे द्वारा अब तक पोस्ट की गई तस्वीरों और स्टेट्स के बारे में याद दिलाता है। इस फीचर की ही बदौलत हमें हमारी 9 से 10 साल पुरानी फोटोज़ को भी फिर से देख पाने का मौका मिलता है और अब ये एक नए ट्रेंड के रूप में हमारे सामने है।

COMMENT