पश्चिम बंगाल: निर्वाचन आयोग ने रोड-शो, पदयात्रा और रैलियों पर लगाई रोक

Views : 2351  |  3 minutes read
Election-Commission-Bengal

भारत में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालात के बीच हाल में भारतीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव में रैलियों पर रोक लगा दी थी। इससे बाद अब चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं और चुनाव अधिकारियों के लिए व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने कहा है कि पिछले साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव और उप-चुनावों में ये दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं कई प्रत्याशी

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि साइकिल, बाइक, वाहन रैलियों की अनुमति दी जा चुकी है तो इसे वापस लिया जाता है। आयोग ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि कई राजनीतिक दल और प्रत्याशी जनसभाओं के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। आयोग ने कहा कि किसी रोड-शो, पदयात्रा और साइकिल, बाइक या वाहन रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कहा है कि एक स्थान पर 500 से अधिक लोगों वाली जनसभा के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान शारीरिक दूरी और कोरोना से संबंधित अन्य सभी नियमों का पालन करना होगा। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पश्चिम बंगाल में अपनी चुनावी रैली रद्द कर दी। देश में कोरोना महामारी से दूसरी लहर में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए उन्होंने अपनी रैली रद्द करने का फैसला किया है।

Read More: बंगाल में अब बाकी बचे चरणों के लिए 72 घंटे पहले थम जाएगा चुनाव प्रचार

COMMENT