Viral Video: घायल कुत्ता खुद पहुंचा ईलाज कराने, वीडियो देखकर भर आएंगी आंखे

Views : 4312  |  0 minutes read

इंटरनेट पर एक घायल कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों को अब तक करीब 12 लाख लोग देख चुके हैं और 1 लाख लोगों ने इस मार्मिक वीडियो को पसंद किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि एक कुत्ते के वीडियो में आखिर ऐसा ​क्या है। ये वीडियो एक फॉर्मेसी शॉप का है। इंस्ताबुल में एक घायल कुत्ता जिसके पंजे से लगातार खून बह रहा था, अपना ईलाज करवाने खुद ही दवाई की दुकान पर पहुंच जाता है।

वो वहां पहुंचकर काफी असहाय तरीके से लोगों को देखते हुए नजर आता है। इस घायल कुत्ते को देखकर उस फॉर्मेसी शॉप पर काम करने वाली एक महिला बॉनू सेनजिज़ आती है और वो कुत्ते के पंजे से निकल रहे खून को देखती है। घायल कुत्ता अपना पंजा बानू के हाथों पर रखता है। बानू उसे साफ करके उसकी मरहम-पट्टी करती है। इसके बाद वो कुत्ते को खाना-पीना भी देती है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद बानू ने बताया, ‘जब मैनें उसकी मरहम-पट्टी कर दी, तो वो ऐसे लेट गया जैसे मुझे वो शुक्रिया कर रह हो।उसकी आंखों से पता चल रहा था कि उसे मुझ पर विश्वास है।’ बानू एक फार्मेसी चलाती है जहां वो वैसे गलियों में भटकने वाले कुत्तों की देखरेख करती हैं जिन्हें कोई अडॉप्ट नहीं करता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर ट्वीट की बाढ़ आ गई है इस वीडियो को 15 हजार लोगों ने रिट्विट किया है।

यहां देखिए दिल पिघला देने वाला वीडियो…

COMMENT