एक तरफ सरकारी नौकरी के लिए मर रहे युवा और उसी देश में पुलिसवालों के साढ़े 5 लाख पद खाली !

Views : 3416  |  0 minutes read

देश के कई विभागों में सरकारी पदों के खाली रहने की आवाज कई बार उठी है, जिसके बाद अब भी हालात बदतर ही है। हाल में गृह मंत्रालय द्वारा एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया कि अलग-अलग राज्यों में पुलिस वालों के 5.28 लाख पद खाली पड़े हैं। है।

ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (बीपीआरडी) की इस रिपोर्ट में सबसे बुरे हाल सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के हैं जहां 1.29 लाख पद खाली हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आए बिहार में करीब 50 हजार पद खाली हैं। 49 हजार खाली पदों के साथ पश्चिम बंगाल तीसरे नंबर पर है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 11,819 पद खाली हैं।

गृह मंत्रालय के मुताबिक सभी राज्यों में 23 लाख 79 हजार 728 पुलिसबलों के लिए पद स्वीकृत किए जा चुके हैं जिनमें से 18 लाख 51 हज़ार 332 पद जनवरी 2018 तक भरे जा चुके थे। अब बाकी बचे करीब साढ़े पांच लाख पद खाली पड़े हैं।

आपको बता दें कि अगर हम अंतरराष्ट्रीय मानकों की बात करें तो हर एक लाख लोगों पर 222 पुलिसवाले होने चाहिए, जबकि भारत में 182 पुलिसवाले 1 लाख लोगों के लिए तैनात है।

लोगों की सुरक्षा के अलावा आजकल आतंकवाद से लेकर मनी लॉन्डरिंग और साइबर क्राइम जैसे कई खतरे हैं जिनके लिए भी पुलिसवालों को हर कहीं लगा दिया जाता है। ऐसे में संख्या बल में कमी होना सबसे बड़ी चिंता का विषय हो सकता है।

आंकड़ों पर गौर करें तो 2005-2015 के बीच एक लाख जनसंख्या पर होने वाले अपराधों में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आयोग का मानना है कि इसके पीछे मुख्य कारण पुलिसबल की कमी और तमाम जगहों पर पुलिस का पिछड़ जाना ही कारण है।

COMMENT