वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का आगे यह रहेगा शेड्यूल

Views : 4902  |  0 minutes read
chaltapurza.com

टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ कर दी है। साउथैम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 9 जून को खेलेगी। इस टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन मुकाबलों में भारत को 9 वनडे मैच खेलने हैं। वर्ष 2019 का यह वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन और नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी 10 टीमें राउंड रॉबिन के तहत 9 मैच खेलेगी। इनमें से टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लंदन के प्रसिद्ध लॉड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के बाद का कार्यक्रम तय हो गया है। आइये आपको बताते हैं भारतीय टीम का विश्व कप के बाद क्या शेड्यूल रहेगा..

chaltapurza.com

मार्च 2020 तक टीम का कोई विदेश दौरा नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए आगे का शेड्यूल तैयार कर लिया है। बीसीसीआई के प्लान के अनुसार, सितम्बर 2019 से मार्च 2020 के बीच पांच टीमें भारत का दौरा करेंगी। इनमें दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे की टीम शामिल हैं। इस दौरान टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर 5 टेस्ट, 9 वनडे और 12 टी-20 मैच खेलेगी। नए शेड्यूल के अनुसार सबसे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर आएगी और गांधी-मंडेला सीरीज खेलेगी।

chaltapurza.com

टीम इंडिया का घर में यह रहेगा कार्यक्रम

वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के साथ 15 सितम्बर से 23 अक्टूबर, 2019 तक तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ 3 से 26 नवम्बर, 2019 तक 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज के साथ 6 से 22 दिसम्बर तक 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी।

Read More: भारतीय सेना के निशाने पर होंगे कई आतंकी, टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

इसके बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के साथ 5 से 10 जनवरी, 2020 तक तीन टी-20 मैच खेलेगी। 14 से 19 जनवरी, 2020 तक ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ 12 से 18 मार्च, 2020 तक तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस कार्यक्रम के पूरा हो जाने के बाद टीम इंडिया विदेश का दौरा कर सकती है।

COMMENT