JLF 2019 : इन 10 सेशन को अटेंड करना ना भूलें, तारीख और टाइम नोट कर लो

Views : 5090  |  0 minutes read

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2019 के लिए स्टेज पूरी तरह सज चुका है, आने वाले 5 दिन साहित्य प्रेमी इस महाकुंभ में डूबकी लगाने के लिए तैयार हैं। हर साल की तरह इस साल भी डिग्गी पैलेस में 150+ से अधिक सेशन होंगे जिनमें दुनिया के नामचीन वक्ता और स्पीकर शिरकत करेंगे।

किसी भी तरह की भागमभाग से बचने के लिए हमने आपके लिए 15 ऐसे सेशन को शॉर्टलिस्ट किया है जो हर साल की तरह इस बार भी पैक्ड प्रोग्राम के बीच आपकी काफी मदद करेगा।

पहला दिन- 24 जनवरी

1. Between the Covers: Form and Fiction (कवर्स के बीच: फॉर्म एंड फिक्शन) – दोपहर 2.30 बजे – 3.30 बजे, दरबार हॉल

JLF 2019

इस सेशन में तीन लेखक अंजुम हसन, कनिष्क थरूर और महेश राव अपनी बात रखेंगे जो अपनी शॉर्ट स्टोरीज के लिए जाने जाते हैं। सत्र को होस्ट लेखक और अनुवादक मित्रा फुकन करेंगी।

2. The Underground Railroad (भूमिगत रेलमार्ग) दोपहर 3.45 बजे – 4.45 बजे, चारबाग

पुलित्जर पुरस्कार विनर लेखक, कोल्सन व्हाइटहेड के साथ लेखक कनिष्क थरूर बातचीत करेंगे। इसके अलावा उनकी बहुप्रतीक्षित 2019 की रिलीज द निकेल बॉयज़ पर भी चर्चा होगी।

दूसरा दिन, 25 जनवरी

3. Where Does Fiction Come From? (फिक्शन कहाँ से आता है?) (सुबह 11.15 बजे – दोपहर 12.15 बजे, चारबाग

जाने माने साहित्यकार एंड्रयू सीन ग्रीर, बेन ओकरी, सेबेस्टियन बैरी, तानिया जेम्स और विक्रम चंद्रा लेखक चंद्रहास चौधरी के साथ बातचीत करेंगे। इस सेशन से हम कई रोचक जवाबों की उम्मीद कर सकते हैं।

4. Jasmine Days (जैस्मिन डेज) – दोपहर 12.30 बजे – दोपहर 1.30, चारबाग

साहित्य के क्षेत्र में 2018 के जेसीबी पुरस्कार विजेता सी बेन्यामिन इस सेशन में समकालीन मलयालम साहित्य के जाने-पहचाने नाम एनएस माधवन के साथ बात करेंगे।

5. The Craft of Fiction (क्राफ्ट ऑफ फिक्शन)- शाम 5.15 बजे – शाम 6.15, चारबाग

साहित्य में 2018 जेसीबी पुरस्कार के लिए चुने गए अमिताभ बागची और अनुराधा रॉय मालाश्री लाल के साथ बात करेंगे।

तीसरा दिन – 26 जनवरी

6. Process: The Writer at Work (प्रोसेस : द राइटर एट वर्क) – सुबह 10.00 बजे – 11.00 बजे, फ्रंट लॉन

दुनियाभर में मैक्सिको से लेकर मिस्र से आए लेखक अलवारो एनरिग्यू, कॉल्सन व्हाइटहेड, अहदाफ़ सूफ़ी, हरि कुंजरु और यान मार्टेल अपनी लिखने की स्किल के बारे में अपनी बात रखेंगे।

चौथा दिन – 27 जनवरी

7. All the Lives We Never Lived (ऑल द लाइव्स वी नेवर लिव)- सुबह 11.15 बजे – 12.15 बजे, बैठक

रॉय के नए उपन्यास ने 2018 में टाटा लिटरेचर लाइव अवार्ड जीता, वो इस सत्र में, मैन बुकर प्राइज में लंबे समय तक चुने जाने वाले उपन्यासकार, लेखक, कवि, पत्रकार तिषानी दोशी के साथ बातचीत करेंगे, जिनकी किताब स्मॉल डेज एंड नाइट्स आने वाली है।

8. Adaptations (अनुकूलन) – दोपहर 12.30 बजे – दोपहर 1.30 बजे, फ्रंट लॉन

आंद्रे एकिमन (कॉल मी बाय योर नेम फेम), चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी (जिनका नया उपन्यास, वन ऑफ एनकांमेंट्स, आ चुका है) और इरविन वेल्श, विक्रम चंद्रा और यमन मार्टेल इस सेशन में मिंट के साथ बात करेंगे।

पांचवा दिन – 28 जनवरी

9. What We Talk About When We Talk About Rape – हम बलात्कार के बारे में कब और क्या बात करते हैं – 11.15 बजे – 12.15 बजे, बैठक

पत्रकार और लेखिका सोहैला अब्दुलाली अपनी किताब जो कि #MeToo के समय आई उस पर नमिता भंडारे से बात करेंगी।

10. A House Divided: Of Fiction and Civil Wars (डिवाइडेड हाउस : फिक्शन और सिविल वॉर पर) – दोपहर 2.30 बजे – अपराह्न 3.30 बजे, बैठक

लेखक अनुक अरुद्रपगसम और सेबेस्टियन बैरी इस सेशन में यासमीन एल रशीदी से किताबों और बॉर्डरलाइन के बारे में बात करेंगे।

COMMENT