इस कंपनी ने इंडिया में पूरे किए अपने 40 लाख टू व्हीलर्स!

Views : 3484  |  0 minutes read
suzuki

सुजूकी कंपनी ने भारत में अपना एक अच्छा मार्केट स्थापित कर लिया है। कंपनी अब और भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हम बात कर रहे हैं दुपहिया वाहनों की। कंपनी ने एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है। आपको बता दें कि सुजूकी ने अपनी गुरूग्राम स्थित फेक्ट्री में 40 लाख वीं टू व्हीलर का उत्पादन पूरा किया है। जिससे साफ हो जाता है कि कंपनी भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

कंपनी 2020 तक इस उत्पादन को और भी बढ़ाने की सोच रही है और भारत में अपने मार्केट शेयर को दुगना करने के बारे में सोच रही है।

कंपनी काफी समय से भारत में टू व्हीलर्स का उत्पादन कर रही है। सन् 2006 में यह शुरू हुआ था। और अब तक 12 सालों में उसने 40 लाख टू व्हीलर्स का टारगेट पूरा किया है। पूरे देश भर में कंपनी की 512 डीलरशिप मौजूद हैं।

इस मौके पर कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) के प्रबंध निदेशक सातोशी उचिदा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह भारत के लिए हमारी मेहनत और संकल्प को दिखाता है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि हमें उम्मीद है कि हम भविष्य में ऐसे ही कई कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस उपलब्धि के साथ कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक 7.5 लाख वाहन बेचने के अपने बिक्री लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक कदम और बढ़ गई।

COMMENT