कौन है सुमन कुमारी जो पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला जज बनी हैं!

Views : 4671  |  0 minutes read
suman kumari

सुमन कुमारी पाकिस्तान की ऐसी पहली हिंदू महिला हैं जिन्हें सिविल जज नियुक्त किया गया है। न्यायिक अधिकारियों के शामिल होने के लिए एक एग्जाम पास करने के बाद उन्हें इस पद पर रखा गया।

सुमन कुमारी क़ामबार-शाहदकोट की रहने वाली हैं जो कि अपने वहां से जिले का ही प्रभार संभालेंगी। सुमन कुमारी ने एल.एल.बी. एग्जाम हैदराबाद से पास किया और कराची की स्ज़बिस्ट यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातकोत्तर किया। उसके बाद उन्होंने एडवोकेट रशीद ए राजवी की फर्म के लिए काम किया।

सुमन कुमारी को डर है कि उनका समुदाय एक वकील बनने के उनके फैसले की सराहना नहीं करेगा लेकिन सुमन का कहना है कि कि मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा रहेगा। आपको बता दें कि सुमन कुमारी भारतीय गायक लता मंगेशकर और आतिफ असलम की फैन हैं।

उनके पिता डॉ. पवन कुमार बोडान के अनुसार सुमन क़ामबार-शाहदकोट में गरीबों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना चाहती हैं। पिता ने आगे कहा है कि सुमन ने एक चुनौतीपूर्ण पेशे का विकल्प चुना है

लेकिन मुझे यकीन है कि वह कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम करेगी। डॉ. बोडान नेत्र विशेषज्ञ हैं जबकि सुमन की बड़ी बहन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और दूसरी बहन चार्टर्ड एकाउंटेंट है।

COMMENT