स्मृति ईरानी का मैक डोनॉल्ड नौकरी वाला PF सर्टिफिकेट क्यों हो रहा है नीलाम !

Views : 5374  |  0 minutes read

लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने में कामयाब हुई जिसके बाद कैबिनेट के चेहरे सबके सामने आए। कुछ नए नाम थे तो अधिकतर पुराने मंत्रियों को फिर कैबिनेट में जगह मिली। सभी नामों का मीडिया में विश्लेषण हुआ लेकिन एक नाम ऐसा है जो जीतने के बाद से ही मीडिया की सुर्खियों से चिपक सा गया।

जी हां, हम बात कर रहे हैं स्मृति ईरानी की जो अब देश की महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं। 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी में घुसकर देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को हार का स्वाद चखाया।

2014 के बाद से ही स्मृति ईरानी का सितारा बुलंदी पर है लेकिन ऐसा हमेशा से नहीं था। स्मृति ईरानी ने अपने राजनीतिक कॅरियर के अलावा जिंदगी में कई पड़ावों का सामना किया है। एयर होस्टेस की नौकरी के लिए रिजेक्ट होने के बाद 1990 में स्मृति ने फूड चेन मैक डोनॉल्ड में काम किया।

आज मंत्री पद पर बैठी स्मृति के लिए मैक डोनॉल्ड में नौकरी करना उनके संघर्ष की दास्तां बताता है। फास्ट फूड चेन पर नौकरी करने के दौरान स्मृति की सैलरी से जो पीएफ यानि भविष्य निधि का पैसा कटता था उसका सर्टिफिकेट नीलाम किया जाएगा जिसका पैसा महिला कारीगरों में बांटा जाएगा।

सूती वस्त्र निर्यात संवर्धन परिषद (TEXPROCIL) इस नीलामी की तैयारी कर रहा है। कपड़ा मंत्रालय लाभान्वित महिला कारीगरों को इसके लिए पहचान कर नाम तय करेगा। आपको बता दें कि मैक डोनॉल्ड में काम करने के दौरान स्मृति को हर महीने 1800 रुपये मिलते थे।

मैक डोनाल्ड में कुछ समय काम करने के बाद स्मृति ने टीवी की दुनिया में कदम रखा और “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” धारावाहिक से अपनी पहचान बनाई।

TEXPROCIL का कहना है कि हमें स्मृति के नाम का अकाउंट मिला तो हमने सोचा इससे किसी ना किसी तरह महिला कारीगरों का जीवन स्तर बेहतर बनाया जा सकता है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। हालांकि इस फैसले पर अभी काम चल रहा है।

COMMENT