Renault भारत में अगले साल अपनी तीन नई कारों को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी साल 2019 में नई Renault DUSTER, Renault kwid फेसलिफ्ट और Renault Sub 4 MPV को भारत में लॉन्च करेगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो कार की मांग में आई गिरावट को देखते हुए कंपनी यह फैसला ले रही है। Renault की Captur को भारतीय बाजार में ग्राहकों का साथ नहीं मिला जिसके कारण साल 2017 में कंपनी की बिक्री में 14.9 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। 2017 में Renault के 1,12,500 यूनिट्स बिके थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की तरफ से लॉन्च होने वाली तीन नई कारों से Renault की सेल्स में बढ़ोतरी आएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Renault अपनी MPV के नाम की घोषणा अगले साल यानी की 2019 में करेगी जिसके बाद इसे लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद कंपनी नई DUSTER और फिर kwid फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो इन कारों में कॉस्मेटिक डिजाइन के साथ नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा इनमें सेफ्टी फीचर्स को लेकर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। इन कारों की कीमत क्या होगी, इसका अभी कोई भी अंदाजा नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी सेलिंग को बढ़ाने के लिए इन कारों की कीमत को कम ही रखेगी।