अब दो शिफ्टों में काम करेंगे रेल मंत्रालय के कर्मचारी, नए रेल मंत्री ने बदला समय

Views : 1931  |  3 minutes read
Railway-Ministry-Changes-Work-Shifts

देश के नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रालय की कमान संभालते ही एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है। रेल मंत्री की घोषणा के मुताबिक, रेल मंत्रालय से जुड़े विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अब दो शिफ्टों में काम करेंगे। रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कार्यालय से एक नोट जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि रेलमंत्री के निर्देश के अनुसार, तत्काल प्रभाव से मंत्रालय के सभी स्टाफ दो शिफ्ट में काम करेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से शुरू होगी और शाम 4 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होकर देर रात 12 बजे तक चलेगी। रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस आदेश के अनुसार सिर्फ मंत्री सेल के लोग आएंगे। निजी और रेलवे स्टाफ पहले की तरह ही काम करते रहेंगे।

रेलवे प्रधानमंत्री मोदी के विजन का अहम हिस्सा: मंत्री वैष्णव

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कार्यभार संभालने के बाद कहा, ‘रेलवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का अहम हिस्सा है। रेलवे के जरिये लोगों के जीवन को बदलना है, ताकि आम आदमी, किसान, गरीबों को इसका लाभ मिले।’ आपको बता दें कि नए रेलमंत्री ने मंत्री पद की शपथ के अगले दिन सुबह 9 बजे रेल भवन पहुंच कर कामकाज संभाला। उसके कुछ देर बाद ही रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने भी पदभार ग्रहण किया।

मालूम हो कि आईआईटी कानपुर से एम.टेक और 1994 बैच के पूर्व आईएएस अफसर अश्विनी वैष्णव खासतौर से बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) की रूपरेखा बनाने और उस पर अमल के लिए पहचान रखते हैं। हालांकि, वैष्णव ऐसे समय में रेलमंत्री बने हैं, जब निजी ट्रेन चलाने की चुनौती के साथ रेलवे की खाली जमीन के व्यावसायिक विकास की चुनौती भी उनके सामने होगी। साथ ही बुलेट ट्रेन समेत हाई स्पीड रेल कॉरिडोर को भी फास्ट ट्रैक पर लाने की चुनौती होगी।

पूर्व में आईएएस अधिकारी रहते हुए कई शानदार काम किए

आपको बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में जन्मे और ओडिशा से राज्यसभा में भाजपा सांसद अश्विनी वैष्णव पूर्व में सिविल सेवा अधिकारी रह चुके हैं। वैष्णव ने आईएएस अधिकारी रहते हुए कई शानदार काम किए थे। ओडिशा के बालासोर में आए समुद्री तूफान के दौरान राहत पहुंचाने को लेकर वे सुर्खियों में आए थे। इसके बाद उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पीएमओ में उप-सचिव बनाया गया था।

परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 7 सीटें बढ़ेंगी, 2011 के आधार पर होगा डिलिमिटेशन

COMMENT