मोटो का यह बजट स्मार्टफोन होने जा रहा है लांच, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Views : 4213  |  0 minutes read
moto-g7

मोटो जी 7 प्ले भारत में अगले साल रीलीज होने जा रहा है और इसे कंपनी का बेहतरीन बजट स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस स्मार्ट फोन में कई तरह के नए फीचर्स डाले जाएंगे। अब तक जो भी खबरें इसको लेकर आई हैं उसके हिसाब से स्मार्टफोन में फीचर भी शानदार होंगे और दाम भी ज्यादा नहीं होंगे। लेनोवो ने इसको बजट स्मार्टफोन के अंडर रखा है। आइए जानते हैं क्या स्पेशिफिकेशन्स हमको देखने को मिलेंगे।

motorola-moto-g7-plus

स्नैपड्रैगन 400 सीरीज से अपग्रेड,

एड्रेनो 506 जीपीयू के साथ नया स्नैपड्रैगन 632 एसओसी

फोन सिंगल रीयर कैमरा सेटअप

यूएसबी टाइप-सी पोर्ट खेलता है

3.5 मिमी हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट

2,820 एमएएच बैटरी

बैक पैनल पर बहुत कुछ नहीं है इसके अलावा, ब्लैक एंड सिल्वर कलर वेरिएंट पर मिलेगा। हम भी अधिक रंग विकल्पों की उम्मीद कर सकते हैं।

एफसीसी दस्तावेज में एक मैनुअल से एक ड्राइंग भी मोटो जी 7 प्ले के डिस्प्ले के बारे में पता चलता है।  जो सामने वाले कैमरे, फ्रंट फ्लैश और स्पीकर / इयरपीस के बारे में बताता है।

motorola-moto-g7-plus

एक मोटोरोला लोगो हैंडसेट के निचले हिस्से पर हमें देखने को मिल सकता है। अगले साल, लेनोवो अपने मोटो जी 7 रेंज – मोटो जी 7, मोटो जी 7 प्ले, मोटो जी 7 प्लस और मोटो जी 7 पावर में चार स्मार्टफोनों को लांच करने जा रहा है।

COMMENT