इन खिलाड़ियों के लिए SAI ने CBSE से की परीक्षा आगे बढ़ाने की अपील, ये खिलाड़ी भी नहीं दे पाया परीक्षा

Views : 3060  |  0 minutes read

कितने मौके आते है जब एक खिलाड़ी अपने खेल के प्रति समर्पण के कारण अपनी साल भर की गई तैयारी की परीक्षा नियत तिथि पर नहीं दे पाते हैं। ऐसा कई खिलाड़ियों के साथ हुआ है और अब ऐसा ही हुआ है मनु भाकर और विजयवीर सिद्धू के साथ। उनकी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में दो विषय के लिए नई तारीखें देने को लेकर साइ ने सीबीएसई को पत्र लिखा है। इन दोनों के बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने सीबीएसई (CBSE) को पत्र लिखा है।

मनु भाकर और विजयवीर से तो परिचित होंगे। दोनों निशानेबाज 25 मार्च से दो अप्रैल तक चीनी ताइपै में एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान 12वीं की परीक्षा भी होनी है। मनु भाकर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 (Commonwealth Games 2018) भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक दिलाया था।

16 वर्षीय भाकर एयर पिस्टल निशानेबाज है और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना का हिस्सा है। उसका इतिहास का पेपर 25 मार्च को और शारीरिक शिक्षा का 30 मार्च को होगा, जो चैम्पियनशिप के बीच में पड़ेगा।

वहीं, टॉप्स में जगह बनाने की दहलीज पर खड़े सिद्धू ने खेलो इंडिया युवा खेलों में अंडर 21 वर्ग में रजत पदक जीता था। उसका मनोविज्ञान का पर्चा 29 मार्च को और शारीरिक शिक्षा का 30 मार्च को है।

साइ की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों निशानेबाजों के परिवारों ने उनसे इस मामले में दखल देने और सीबीएसई अधिकारियों से इन दोनों विषयों के लिए परीक्षा की नई तारीखें देने का अनुरोध करने का आग्रह किया था। इसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण ने सीबीएसई की अध्यक्ष अनिता करवाल को पत्र लिखा।

पिछले साल भी साइ ने निशानेबाज अनीश भानवाल के लिए ऐसा ही अनुरोध किया था, जो उस समय 10वीं की परीक्षा देने वाले थे। साइ को उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड दोनों निशानेबाजों को परीक्षा की नई तारीखें देगी, क्योंकि खेल करियर और शिक्षा में संतुलन बनाना जरूरी है।

क्रिकेट में भी कई खिलाड़ी नहीं दे पाए परीक्षा

महेंद्र सिंह धोनी ने रांची के गोस्सनर कॉलेज से कॉमर्स में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने के चलते वह आगे की पढाई नहीं कर पाए। उन्होंने वर्ष 2008 में रांची स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज में वोकेशनल स्टडीज़ के तहत ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस कोर्स में बैचलर की डिग्री पाने के लिए (पाठ्यक्रम 2008-2011) दाखिला लिया था, लेकिन क्रिकेट में अधिक व्यस्तता की वजह से वह छह में से एक भी सीमेस्टर पास नहीं कर पाए।

COMMENT