ट्रेलर सामने आते ही बाहर आया इस एक्टर का दर्द, फिल्ममेकर्स के धोखे को सोशल मीडिया पर किया बयां

Views : 3111  |  0 minutes read
manikarnika actor andy

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जल्द ही एक ऐतिहासिक फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है मणिकर्णिका। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ किया गया। इसमें कंगना का दमदार अभिनय देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि ये फिल्म बीजीराव-मस्तानी और पद्मावत जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कड़ी चुनौती देने वाली है।

लेकिन सुनने में आ रहा है कि ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही विवादों में फंसती नज़र आ रही है। एक्टर एंडी वॉच इच ने फिल्म के निर्माताओं पर फीस का पूरा भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। एंडी वॉच इच इस फिल्म में एक अंग्रेज अफसर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद एंडी ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी परेशानी सबके सामने रखी।

manikarnika actor

उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, “आज मणिकर्णिका का ट्रेलर रिलीज किया गया और मुझे अब भी प्रोडक्शन हाउस से अपने काम के लिए पूरा पैसा नहीं दिया गया है।” हालांकि बाद में वॉच ने अपना ये ट्वीट सोशल मीडिया से डिलीट भी कर दिया। बता दें कि फिल्म का प्रोडक्शन जी स्टूडियोज ने कमल जैन और निशांत जैन के साथ मिलकर किया है और इसका निर्देशन कृष (राधा कृष्ण जगर्लामुदी) ने किया है।

खास बात यह है कि इसके निर्देशन में कंगना का भी योगदान है, जिसके चलते उन्हें फिल्म में निर्देशन के तौर भी क्रेडिट दिया गया है। दरअसल जब आपसी विवाद के चलते कृष इस फिल्म को छोड़कर चले गए थे, तब कंगना ने ही निर्देशन की कमान संभाली थी और इसके पैच वर्क सीन्स का निर्देशन किया था। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

इस फिल्म के ज़रिए कंगना अपनी बात फिर से साबित करती नज़र आ रही हैं कि इस मेल डोमिनेंट इंडस्ट्री में उन्हें अपनी फिल्में हिट कराने के लिए किसी बड़े एक्टर की जरूरत नहीं है। गौरतलब है ट्रेलर देखकर वो सारी कहान‍ियां जीवंत हो जाती है, जो बचपन से हम झांसी की रानी को लेकर सुनते आए हैं। साथ ही कुछ ऐसे पहलू भी देखने को मिलेंगें जो रानी लक्ष्मीबाई के बारे में आज भी कोई नहीं जानता।

COMMENT