थाने पहुंचा और बोला ‘एक लड़की ने मेरा दिल चुरा लिया, उसे वापस लाओ’

Views : 3067  |  0 minutes read

उस वक्त पुलिस भी गफलत में पड़ गई कि करें तो क्या करे जब एक शख्स थाने में पहुंच गया और कहने लगा कि एक लड़की ने मेरा दिल चुरा लिया है आप उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और मेरा दिल भी लौटाएं। जी हां महाराष्ट्र के नागपुर पुलिस के कमिश्नर भूषण कुमार उपाध्याय ने पिछले हफ्ते इस घटना के बारे में एक कार्यक्रम में बताया तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ मगर ये सच है।

जानकारी के अनुसार नागपुर के एक थाने में शख्स उसका दिल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गया। उसने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि एक लड़की ने उसका दिल चुरा लिया कृप्या वो उसे वापस लाने में उसकी मदद करे। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को पहले तो उसकी बातें सुनकर कुछ सूझा नही बाद में उन्होनें अपने सीनियर स्टाफ से इस बारे में रायशुमारी ली। बाद में सीनियर स्टाफ के लोग थाने पहुंचे और उक्त व्यक्ति को समझाया कि कानून की किताब में अगर दिल चोरी हो जाए तो उसके लिए दिल चुराने वाले को क्या सजा दी जाए ऐसा कोई कानून ही नहीं है। काफी देर तक प्रार्थी को समझाने के बाद उसे थाने से वापस उसके घर भेजा गया।

नागपुर पुलिस कमिश्नर भूषण कुमार ने 82 लाख रुपए के सामान चोरी करने वाली गैंग को पकड़ने के बाद में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें चोरी हुए सामान की पहचान करने के लिए उन लोगों को बुलाया गया था जिनके घर से चोरियां हुई बस उसी दौरान वहां कुछ पत्रकार भी पहुंचे हुए थे तो उन्होनें ये मजेदार किस्सा साझा किया।

COMMENT