भगवान केदारनाथ धाम के खुल गए कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

Views : 4053  |  3 minutes read

12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ धाम के पट आज बुधवार सुबह विधिवत खुल गए। इस दौरान सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की गई। कोरोना असर की वजह से इस बार मंदिर में सिर्फ एक दर्जन के लगभग लोग मौजूद थे।

सुबह विधि विधान पूजा संपन्न के बाद खुले पट

गौरतलब है कि केदारनाथ धाम मंदिर के पट सर्दियों में 6 महीने के लिए बंद रहते हैं और गर्मी आने पर अप्रैल के आसपास खुलते हैं। बुधवार को पुनर्वसु नक्षत्र, मेष लग्न में प्रातः 6 बज कर 10 मिनट पर विधिपूवर्क पूजा के बाद पट खोल दिए गए।

Read More: जानिये, पृथ्वी के पास से इस समय गुजरेगा पहाड़ के आकार का उल्कापिंड

पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने मीडिया को बताया कि आज बुधवार सुबह कपाट खुलने के बाद सर्वप्रथम पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा विधिवत संपन्न कराई गई। इस दौरान कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। गौरतलब है कि हजारों वर्ष पुराने भगवान भोलेनाथ के चमत्कारी मंदिर के हर साल अप्रैल के महीने में ही पट खुलते हैं। पिछली साल कपाट खुलते समय लगभग 3 ​हजार श्रद्वालुओं ने दर्शन किए थे और आज लगभग एक दर्जन लोग मंदिर में मौजूद रहे।

 

COMMENT