76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की हुई शुरूआत, इमोशनल लेडी गागा का वीडियो वायरल

Views : 3884  |  0 minutes read
76_golden_globe awards

नया साल आ चुका है और इसके साथ ही देश दुनिया में अवॉर्ड्स नाइट का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हाल ही में हॉलीवुड में 76 वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की शुरूआत हुई। जिसका लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अवॉर्ड शो का लाइव टेलीकास्ट सोमवार से भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से कलर्स इनफिनिटी, कॉमेडी सेंट्रल इंडिया और वीएच 1 इंडिया चैनल पर किया जा रहा है।

कैलिफोर्निया स्थित बेवर्ली हिल्स में आयोजित किए जा रहे प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का हॉलीवुड में खासा उत्साह है। ये अवॉर्ड फंक्शन सबसे पहले खुशखबरी लेकर आया मशहूर सिंगर लेडी गागा केि लिए, जिन्हें ‘द स्टार इज़ बॉर्न’ के लिए अवॉर्ड मिला है। उन्हें ओरिजिनल सॉन्ग केटेगरी में सॉन्ग ‘शेलो’ के लिए यह अवॉर्ड मिला। इस दौरान वो पर्पल कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं।

इस फंक्शन का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लेडी गागा नज़र आ रही हैं। वीडियो में कदख रहा है कि अपने नाम का अनाउंसमेंट होते ही काफी इमोशनल हो गईं। बता दें कि इस बार अभिनेत्री सांड्रा ओह और कॉमेडियन एंडी सम्बर्ग इस अवॉर्ड्स नाइट को होस्ट कर रहे हैं। एडम मकाय की ‘वाइस’ के बाद ब्रैडली कूपर की ‘अ स्टार इज़ बॉर्न’ को सबसे अधिक नामांकन मिले हैं।

ये सितारे हुए हैं नोमिनेट :

ब्रैडली को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला है। श्रेष्ठ निर्देशकों की लिस्ट में रोम के लिए अल्फोंसो कुरों शामिल हैं। बेस्ट पिक्चर ड्रामा के लिए ब्लैक पैंथर और ब्लैक लेन्समैन रेस में हैं। फीमेल एक्टर कैटेगरी में लेडी गागा के अलावा द वाईफ के लिए ग्लेन क्लोज़, डिस्ट्रॉयर के लिए निकोल किडमैन और केन यू एवर फॉरगिव मी के लिए मेलिसा मैकार्थी के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है।

जबकि ब्रैडली कूपर को ब्लैक लेन्समैन के जॉन डेविड वाशिंगटन और एट इटरनिटीज़ गेट के विलियम डाफो से चुनौती मिलेगी। एमी एडम्स (वाइस), एमा स्टोन ( द फेवरिट), फिल्म इन्क्रेडिबल्स 2, फिल्म मरिया और टीवी सीरियल होमकमिंग भी नॉमिनेशन लिस्ट में हैं। इस बार इन अवॉर्ड्स का इंडिया से कोई कनेक्शन नहीं है। जबकि पिछली बार प्रियंका चोपड़ा को उनकी टीवी सीरीज़ क्वांटिको के लिये ये अवॉर्ड मिल चुका है।

COMMENT