क्रिप्टोकरेंसी, डिजिटल करेंसी और वर्चुअल करेंसी में क्या फर्क होता है ? कितनों को ही नहीं पता !

Views : 4734  |  0 minutes read

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया की अधिकतर टर्मिनोलॉजी वैसे ही लोगों की कम समझ में आती है ऐसे में कुछ हफ्तों पहले जेपी मॉर्गन ने अपने खुद के सिक्के लॉन्च करने की घोषणा कर इस कनफ्यूजन को और बढ़ा दिया। कुछ लोग इसे एक डिजिटल करेंसी कह रहे हैं तो किसी का मानना है यह एक वर्चुअल करेंसी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह नहीं है कि ये कौनसी करेंसी है लेकिन यह जानना उससे भी ज्यादा अहम है कि करेंसी को लेकर ये टर्मिनोलॉजी क्या है ? आइए समझते हैं इनका मतलब।

पिछले कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी, डिजिटल करेंसी और वर्चुअल करेंसी का मार्केट में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन वास्तव में इन तीनों टर्म्स का एक मतलब नहीं है।

डिजिटल करेंसी क्या होती है ?

डिजिटल करेंसी इलेक्ट्रॉनिक मनी को समझाने के लिए काम में लिया जाने वाला शब्द है, जिसमें वर्चुअल करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी दोनों शामिल की जाती है।

यह केवल डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध है ना कि किसी डॉलर के कागज या एक सिक्के के रूप में, या हम ऐसा कह सकते हैं इसका कोई आकार या रूप नहीं है। यह अमूर्त है। डिजिटल करेंसी, जो केवल इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट या कनेक्टेड नेटवर्क का उपयोग करके खर्च या जमा की जाती है, आमतौर पर डिजिटल मनी या साइबर कैश भी कहलाती हैं।

वर्चुअल करेंसी के बारे में

वर्चुअल करेंसी भी एक तरह की डिजिटल करेंसी ही है, जिसे आमतौर पर इसके ऑपरेटरों द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसका इस्तेमाल किसी एक कम्यूनिटी के सदस्यों के बीच ही किया जाता है।

दूसरे शब्दों में, वर्चुअल करेंसी पीयर-टू-पीयर भुगतानों के लेन-देन के लिए निजी जारीकर्ताओं द्वारा जारी की जाती है और वो ही इसे कंट्रोल करते हैं। इन्हें कभी-कभी टोकन के रूप में भी दिखाया जाता है। फिएट करेंसी के विपरीत, वर्चुअल करेंसी बैंक द्वारा जारी नहीं की जाती है। बिटकॉइन और एथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी को वर्चुअल करेंसी माना जाता है।

तो, फिर ये क्रिप्टोकरेंसी क्या है?

‘क्रिप्टोकरेंसी में क्रिप्टो’ का मतलब होता है कि पूरे नेटवर्क में सिक्योरिटी के लिए कई एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम और क्रिप्टोग्राफ़िक तकनीकों का उपयोग किया जाता है। सिक्योरिटी का यह लेवल क्रिप्टोकरेंसी को नकली बनाने के लिए काम में लिया जाता है।

बिटकॉइन निस्संदेह सबसे प्रसिद्ध है और सबसे व्यापक रूप से इसका ही उपयोग किया जाता है। यह सबसे कीमती भी हैं, वर्तमान में प्रति सिक्का $ 3,821 का है।

हालांकि बिटकॉइन जितनी लोकप्रिय एकमात्र क्रिप्टोकरेंसी नहीं है। लिटकोइन और मोनेरो जैसे कई विकल्प या Altcoins भी हैं। अपना वर्चुअल नेचर होने की वजह से क्रिप्टोकरेंसी किसी स्टोरेज में नहीं रखी जा सकती है जिसका मतलब है कि यदि कभी दुर्घटना में कंप्यूटर का सफाया हो जाता है तो सबकुछ गायब हो सकता है।

COMMENT