कर्नाटक: गर्मागर्मी के बीच कांग्रेस ने बीजेपी विधायकों को विधानसभा में करवाया डिनर!

Views : 3332  |  0 minutes read

कर्नाटक में विधायकों का हाहाकार फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक में विधानसभा से ही अब एक और खबर आ रही है।

दरअसल विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि उनकी पार्टी के सभी सदस्य रात विधानसभा में ही गुजारेंगे और विश्वास प्रस्ताव पर फैसला होने तक सदन में ही रहेंगे।

येदियुरप्पा का कहना था कि “विश्वास प्रस्ताव पर ठीक तरह से 15 मिनट भी चर्चा नहीं हुई है और सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य अन्य मुद्दों को उठा रहे हैं ताकि विश्वास प्रस्ताव को टाला जा सके। संवैधानिक रूपरेखा का उल्लंघन हुआ है। इसका विरोध करने के लिए हम यहां सोएंगे”

कहने को कांग्रेस और बीजेपी वहां राजनैतिक विरोधी हैं लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम के जी परमेश्वरा ने बीजेपी के नेताओं के लिए डिनर की व्यवस्था की।

जी परमेश्वरा ने कहा कि “यह हमारा कर्म है कि हम उनके लिए खाना और बाकी चीजों की व्यवस्था करें। उनमें से कुछ को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की समस्या है। इसलिए हमने उनके लिए यहां सारी व्यवस्थाएं कीं। राजनीति से परे हम दोस्त हैं। यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है”

इसके बाद विधायक विधानसभा में ही सोते हुए दिखाई दिए कुछ विधायक तो केजुअल कपड़ों में भी थे। कई नेताओं ने अपने घर से सामान भी मंगवाया था। सदन की कार्यवाही के दौरान येदियुरप्पा सोते हुए दिखाई दिए।

येदियुरप्पा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि “कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने बहुमत खो दिया है। उन्होंने इस मामले को खींचा और हमें भड़काने की कोशिश की लेकिन हमने धैर्य से काम लिया। हम पूरी रात सदन में धरना देंगे”

COMMENT