गूगल के साथ सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगा जियो: मुकेश अंबानी

Views : 4330  |  3 minutes read
Jio-and-Google

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड यानी आरआईएल की 43वीं एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2जी मुक्त का ऐलान किया है। इसके तहत जियो, गूगल के साथ सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसके तहत देश के सभी 2जी फीचर फोन यूजर्स को स्मार्टफोन पर लाने की कोशिश होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में गूगल ने भारत में डिजिटल इंडिया के लिए 75,000 करोड़ निवेश करने का ऐलान किया है।

गूगल की जियो में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी

आरआईएल की एजीएम में मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी ने 5जी नेटवर्क तैयार कर लिया है जो कि दुनिया का सबसे बेस्ट 5जी नेटवर्क है। जियो का दावा है कि उसके 5जी नेटवर्क में पूरी तरह से घरेलू उपकरणों का इस्तेमाल हुआ है। इसके लिए 20 से अधिक स्टार्टअप्स की मदद ली गई है। अंबानी ने बताया कि गूगल ने जियो में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिसके बदले उसे 7.7 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी।

आपको बता दें कि रिलायंस एजीएम में जियो ग्लास का भी ऐलान हुआ है जो कि एक मिक्स्ड रियलिटी ग्लास है। जियो ग्लास एक स्मार्ट ग्लास है जिसमें इंटरनेट, स्पीकर और माइक दोनों का सपोर्ट दिया गया है। जियो ग्लास से आप कॉलिंग भी कर सकेंगे।

भारत की जरूरत के मुताबिक नए उत्पाद और सेवाओं का निर्माण करेगा गूगल: सीईओ सुंदर पिचाई

COMMENT