JLF 2019: सचिन पायलट ने कांग्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात

Views : 4293  |  0 minutes read
sachin pilot at jlf

जैसा कि आप सभी को पता होगा जयपुर में फिलहाल साहित्य का मेला शुरू हो चुका है। हम बात कर रहे हैं जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की जिसका आगाज़ आज हो चुका है। देश दुनिया से बड़े बड़े साहित्यकार यहां उमड़ चुके हैं।

जैसा कि हर बार होता है jlf की शुरूआत सुबह के शास्त्रीय संगीत से हुई। उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल नहीं हो सके। तुरंत उसके बाद उनका सेशन वहां शुरू हुआ था। हम आपको बताने जा रहे हैं उसी सेशन के बारे में।

‘लोकतंत्र, स्वाधीनता और भविष्य के संदर्भ में’ इस टॉपिक पर सेशन रखा गया था जिस पर सचिन पायलट ने अपने विचार रखे। उनके साथ चारबाग में श्रीनिवासन जैन मौजूद थे।

प्रियंका गांधी पर रही चर्चा

श्रीनिवासन ने सेशन में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से कई सवाल किए और अधिकतर सवाल फिलहाल मची उथल पुथल पर ही रहे। प्रियंका गांधी को महासचिव बनाने को लेकर चर्चा रही। सेशन के दौरान श्रीनिवासन ने सचिन पायलट से कई बड़े सवाल किए।

श्रीनिवासन ने पूछा कि प्रियंका गांधी को महासचिव जैसी जिम्मेदारी दी गई है लेकिन इससे पहले कहा जाता है कि चुनावों के दौरान प्रियंका बैकस्टेज भूमिका में थीं और वे सिर्फ 7 सीट ही दिला पाईं। इस पर सचिन पायलट ने कहा कि अभी ही उन्हें राहुल गांधी द्वारा नियुक्त किया गया है। अभी चुनाव में 3 महीनें है। प्रियंका गांधी को खुद को साबित करने का मौका दीजिए।

उत्तर प्रदेश में के लिए कहा कांग्रेस वहां अभी भी मजबूत

सचिन पायलट ने एक सवाल में कहा कि हमें भूलना नहीं चाहिए कि 2009 में कांग्रेस के बहुत सारे सांसद थे। मैं सपा और बीएसपी के गठबंधन की इज्जत करता हूं लेकिन फिर भी हम चुनाव में जीत दर्ज करेंगे। और 2009 से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन हम उत्तर प्रदेश में इस बार करेंगे।

jlf
jlf

श्रीनिवासन ने सचिन पायलट से पूछा कि क्या कांग्रेस बीजेपी की ही राह पर चल पड़ी है? इस पर पायलट ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमारी पार्टी सभी के लिए समानता चाहती है।

क्या कहा सबरीमाला पर

सबरीमाला पर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से देखती है कि महिलाओं को पूरे देश में किसी भी मंदिर पर जाने की इजाजत होनी चाहिए। लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम किसी के परम्पराओं को भी समझें उनकी रक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है। हमें सबरीमाला में स्थानीय लोगों की भावनाओं को भी समझना चाहिए।

कांग्रेस की हिन्दूत्व राजनीति पर क्या बोले सचिन पायलट

श्रीनिवासन ने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए कि वो भी बीजेपी की तरह हिन्दुत्व की राजनीति फोलो करती है। इस पर पायलट ने कहा कि पंडित नेहरू ही थे जिन्होंने सबसे पहले गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया था और रही बात मंदिरों पर दिए गए मेनिफेस्टो और गौपालन मंत्री की तो यह भी हमारी जिम्मेदारी है। हमें अपने मंदिरों का विकास भी करना होगा। लोग वहां घूमने जाते हैं प्रार्थना करने जाते हैं। लेकिन जब कांग्रेस ऐसा करती है तो यह हैडलाइन बन जाती है। सचिन ने कहा कि बहुत सारे टॉपिक हैं जिनको हमें देखने की जरूरत है। इसके अलावा जॉब क्रिएशन पर भी बात की गई।

COMMENT