जयपुर को मिली पहली डीएमयू ट्रेन, जयपुर से हिसार के बीच 10 जनवरी से लगाएगी दौड़

Views : 6093  |  0 minutes read

राजस्थान की राजधानी जयपुर को डीएमयू ट्रेन यानी डीजल इलैक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन मिलने जा रही है। ये गाड़ी जयपुर और हिसार के बीच नियमित रूप से 10 जनवरी से संचालित की जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि जयपुर हिसार के बीच काफी सालों से परंपरागत रूप से चल रही सवारी गाड़ी की रैक को हटाकर अब इसे डीएमयू के रूप में तब्दील कर दिया गया है जिसकी रैक जयपुर पहुंच गई है और काफी दिनों से शहर के 22 गोदाम रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी।

डीएमयू ट्रेन के चलने से अब यात्रियों का सफर काफी आरामदायक और सुविधापूर्ण हो जाएगा। बता दें कि जयपुर से पहली बार कोई डीएमयू ट्रेन संचालित की जा रही है। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए 8 डिब्बो समेत 2 पावरकार होंगी। जयपुर-हिसार के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की जगह लेने जा रही डेमू पुराने समय पर ही चला करेगी जिसका ठहराव उन्ही स्टेशनों पर होगा जो पहले था।

क्या होती है डीएमयू
डीएमयू यानी डीजल इलैक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन में यात्रियों के बैठने की क्षमता अधिक होती है और इसके सभी डिब्बे आपस में अंदर से जुड़े होते हैं। इस ट्रेन के दोनों ओर इंजन लगे होते हैं जिससे समय की बचत होती है और यदि स्पीड की बात की जाए तो परंपरागत पैसेंजर ट्रेन के मुकाबले इस ट्रेन की औसम गति काफी तेज होती है।

COMMENT