किसी महान वैज्ञानिक की तस्वीर अपने नए नोट पर छापना चाहता है ब्रिटिश बैंक, लिस्ट में महान भारतीय वैज्ञानिक का नाम भी शामिल

Views : 5843  |  0 minutes read

भारतीय रिजर्व बैंक की तरह कार्य करने वाले ब्रिटेन के बैंक आॅफ इंग्लैंड ने 50 पाउंड की नई करेंसी जारी करने से पहले लोगों से कुछ सुझाव मांगे हैं। बैंक ने लोगों से कहा है कि वो विज्ञान के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले ऐसे वैज्ञानिकों का नाम बताए जिनकी तस्वीर को 50 पाउंड के नोट पर छापी जा सके।

महान भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का नाम अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है। बैंक की वेबासाइट पर 26 नवंबर तक करीब 175,000 नाम सामने आ चुके हैं जिनमें से बैंक ने 114,000 नामों को वेबसाइट पर जारी भी कर दिया है और इन नामों में जगदीश चंद्र बोस का नाम भी शामिल है।

बता दें कि काफी विवादों के बाद दुनिया ने माना कि वायरलैस कम्यूनिकेशन जैसे कि रेडियो बोस के ही प्रयासों से सफल हो सका और उनके मॉडल पर चलकर आज हम वाई फाई जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पा रहे हैं। बोस ने ही सबसे पहले इलेक्ट्रो मैग्नैटिक कम्यूनिकेशन का प्रदर्शन किया था मगर उसे पेटेंट कराने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। ऐसे में इतालवी वैज्ञानिक मार्कोनी को आधुनिक रेडियो का जनक मान लिया गया जबकि उनसे पहले बोस इस पर काफी रिसर्च कर चुके थे।

COMMENT