इग्नू ने भी समझा योग का महत्व शुरू कर दिया नया सर्टिफिकेट कोर्स, यहां जानें डिटेल्स

Views : 4052  |  0 minutes read

भारत ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इससे होने वाले फायदों से दुनिया भर में जागरूकता लाने के लिए हर वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग के लाभों को प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रशिक्षित योग गुरुओं की आवश्यकता हो सकती है, इस बात को ध्यान में रखकर भारतीय शिक्षण संस्थान इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने योग में सर्टिफिकेट कोर्स CERTIFICATE PROGRAMME IN YOGA (CPY) की शुरुआत की है। यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बेहद लाभकारी होगा जो योग के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं।

बता दें कि इग्नू ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम यह जानकारी दी है कि योग पर सर्टिफिकेट कोर्स के लिए सत्र जुलाई 2019 से शुरू होगा। यदि आप योग से संबंधित कोर्स करना चाहते हैं तो आवेदन से पूर्व निम्न जानकारियां पढ़ लें।

यह है योग्यता

इग्नू द्वारा करवाए जाने वाले योग सर्टिफिकेट कोर्स के लिए वही स्टूडेंट्स आवेदन के लिए पत्र होंगे, जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर ली है। यह कोर्स अंग्रेजी भाषा में ही पढ़ाया जाएगा।

इन शहरों में होगा शुरू

शुरूआत में यह सर्टिफिकेट कोर्स देश की राजधानी दिल्ली, हरिद्वार, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, जयपुर, लाडनूं, चेन्नई, मुंबई और पुणे में उपलब्ध होगा। इस कोर्स में 16 क्रेडिट्स के साथ 3 पाठ्यक्रम होंगे।

छह महीने का होगा कोर्स

योग पर आधारित इस सर्टिफिकेट कोर्स को पूरा करने के लिए छह महीने का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन छात्रों को यह सुविधा है कि वे इस सर्टिफिकेट कोर्स को पास करने के लिए अधिकतम दो वर्ष का समय ले सकते हैं।

कोर्स की फीस

10 हजार

योग (सीपीवाई) सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए क्रेडिट प्रणाली और पाठ्यक्रम में शामिल विषय इस प्रकार हैं-

  • योग 001 के पाठ्यक्रम में योग और योग ग्रंथों का परिचय आदि विषय शामिल है और इसका क्रेडिट चार है।
  • योग 002 के पाठ्यक्रम में योग और स्वास्थ्य शामिल है और इसका भी क्रेडिट चार है।
  • CPYL-001 के पाठ्यक्रम में शात क्रिया, योग क्रिया, आसन, प्राणायाम, मंत्र जप आदि विषय शामिल हैं और इसका क्रेडिट आठ है।

इस प्रकार कुल क्रेडिट 16 होंगे।

COMMENT