पीएम मोदी के फैन और देशभक्ति, राष्ट्रवाद पर बोलने वाले “गौटी” अब भाजपा नेता बन गए हैं

Views : 3925  |  0 minutes read

लोकसभा चुनाव 2019 की गहमागहमी और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के दौर में बीजेपी की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आखिरकार भाजपा में शामिल हो गए। एक साधारण से कार्यक्रम में गंभीर ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी बीजेपी के सदस्य के तौर पर शपथ ली।

गंभीर को लेकर काफी दिनों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वो नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। लोकसभा चुनावों की दिलचस्पी अब क्रिकेट जगत के इस बड़े नाम की एंट्री के बाद और बढ़ गई है। गंभीर हमेशा से देश की राजनीति और मुद्दों पर अपने विचार रखते आए हैं।

इसके अलावा गंभीर अक्सर देशभक्ति, राष्ट्रवाद और सरकारी नीतियों पर भी अपनी बात रखते हैं। गौतम गंभीर ने पिछले दिनों मोदी के काम करने के अंदाज की जमकर तारीफ की थी। आइए ऐसे ही कुछ बयान पर नजर डालते हैं जिनसे काफी पहले संकेत मिलने लगे थे कि गंभीर राजनीति का रूख कर सकते हैं।

गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और ट्विटर के जरिए वो आम आदमी पार्टी के नेता और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हैं। इसके अलावा वह नेताओं के बयान और कई सरकारी योजनाओं को भी आड़े हाथों लेते हैं।

जब गंभीर का किन्नर लुक चर्चा में आया

गंभीर कुछ समय पहले किन्नर समाज के साथ खड़े दिखाई दिए जिसके लिए उन्होंने अपने माथे पर बिंदी और दुपट्टा ओढ़ा। वहीं रक्षाबंधन पर भी वो कुछ ट्रांसजेंडर से राखी बंधवाते देखे गए।

शहीद के बच्चों की पढ़ाई के खर्चे के मांग की

गौतम गंभीर को राजनीति के अलावा सामाजिक कामों में शरीक होते भी काफी देखा गया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद गंभीर ने 25 शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात कही थी।

अंडर 16 टीम से टीम इंडिया तक का सफर

दिल्ली में पले-बढ़े गंभीर ने मॉडल स्कूल से पढ़ने के बाद हिंदू कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर वो अंडर 16 टीम से खेलते हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज बने। वहीं आईपीएल में भी दो टीमों की कप्तानी संभाली। इसके अलावा 2007 के टी-20 का वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भी गंभीर का योगदान रहा।

COMMENT