निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का किया ऐलान, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम

Views : 950  |  3 minutes read
President-Election-Date

भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, देश के सर्वोच्च पद के लिए होने वाले इस चुनाव के लिए आधिकारिक अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून तय की गई है। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपना नामांकन दो जुलाई तक वापस ले सकेंगे। वहीं, राष्ट्रपति के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा, जिसके नतीजे 21 जुलाई, 2022 को आएंगे।

कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकता: आयोग

निर्वाचन आयोग ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर सकता है। आयोग ने कहा कि पैसा या लालच देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा कि वोट देने के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा। वोटरों को एक, दो, तीन लिखकर अपनी पसंद बतानी होगी। पहली पसंद नहीं बताने पर वोट रद्द माना जाएगा।

राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत 12 राज्यसभा सांसद वोट नहीं करते

गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत 12 राज्यसभा सांसद राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डालते हैं। वहीं, 543 सदस्यों वाली लोकसभा में अभी 540 सांसद हैं। तीन सीटें खाली हैं। इन पर भी चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसका मतलब है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा की सभी खाली सीटों पर उपचुनाव हो जाएंगे। नए चुने गए सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल सकेंगे।

वर्तमान राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई तक

चुनाव आयोग ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई तक है। यानी 24 जुलाई के पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव-2017 में मतदान 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी।

Read Also: रक्षा मंत्रालय ने CDS अपॉइंटमेंट के नियमों में संशोधन के लिए जारी की अधिसूचना

COMMENT