दिल्ली चुनाव: ‘आप’ एग्जिट पोल से उत्साहित, भाजपा को ईवीएम पर पूरा भरोसा

Views : 4195  |  3 minutes read

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए  मतदान हो चुका है और मंगलवार 11 फरवरी को नतीजे आने हैं। चुनाव के तुरंत बाद मीडिया में आए एग्जिट पोल से ‘आप’ पार्टी को बहुमत मिलने की बात कही जा रही है लेकिन भाजपा ने एग्जिट पोल को नकार कर अपनी जीत व ईवीएम पर पूरा विश्वास जताया है।

एग्जिट पोल में ‘आप’ की सरकार बनने का दावा –

शनिवार 8 फरवरी को मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न टीवी चैनलों की तरफ से एग्जिट पोल जारी ​किया गया जिसमें अलग-अलग सीटों के आंकडे पेशकर सभी चैनलों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की पूरी संभावना जताई है। आप पार्टी को 51 से 65 सीटें मिलने की बात कही जा रही है। इसके अलावा भाजपा को 3 से 17 सीट तो कांग्रेस को मात्र 3 सीट ही मिलने का दावा किया गया है।

भाजपा का इस बार बढा वोट प्रतिशत-

एग्जिट पोल में आए नतीजों के अनुसार इस बार आप पार्टी को 56 फीसदी व भाजपा को 35 फीसदी तो कांग्रेस को 5 फीसदी वोट मिले हैं जबकि गत विधानसभा चुनाव में आप को 54 फीसदी, बीजेपी को 32 फीसदी व कांग्रेस को 10 फीसदी वोट ही मिले थे। इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा के वाेटिंग प्रतिशत में वृद्वि हुई है।

‘आप’ ने ईवीएम पर उठाए सवाल, वोटिंग प्रतिशत जारी-

इधर मतदान के बाद काफी घंटों तक चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग पर्सेंट जारी नहीं करने के बाद ‘आप’ ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। हालांकि रविवार को चुनाव आयोग ने वोटिंग पर्सेंट जारी कर दिए और बताया कि चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। आयोग ने आप पार्टी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा है कि दिल्ली में रात तक वोटिंग जारी रही इसलिए देर रात तक डेटा इकट्ठा किया गया और मतदान प्रतिशत बताने में थोडी देरी हुई है।

Read More: राजस्थान में नई बाइक खरीदने पर अब मिलेगा मुफ्त हेलमेट

पूरे देश की नजर चुनाव परिणाम पर-

खैर, दिल्ली के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब दिल्ली के साथ पूरे देश के लोगों की नजरें मंगलवार को आने वाले चुनाव परिणामों पर टिकी हुई हैं। चुनाव परिणाम को लेकर प्रमुख पार्टियां अपनी अपनी जीत के दावे मीडिया में कर रही हैं।

 

 

COMMENT