अगर बैंक का कुछ काम बाकि रह गया है तो निपटा लें आज, 5 दिन बैंक रहेंगे बंद

Views : 2681  |  0 minutes read

अगर आपके बैंक में आपको कुछ काम है तो ये खबर पढ़ने के बाद तुरंत अपना काम निपटाने के लिए निकल जाएं। 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक बैंक पूरी तरह से बंद रहने वाले हैं। इस बीच केवल एक दिन बैंक खुलेगा वो भी सोमवार 24 दिसंबर को जहां पूरे दिन सामान्य कामकाज होगा। जानकारी के अनुसार बैंकों में इतना लंबा अवकाश इस बार वीकेंड पर क्रिसमस और बैंक अधिकारियों की हड़ताल के कारण हो रहा है। शुक्रवार 21 दिसंबर को बैंक अधिकारियों की हड़ताल होने के कारण बैंक बंद रहेंगे तो शनिवार 22 दिसंबर महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है जहां बैंक पूरी तरह से बंद रहते हैं। अगले दिन यानी 23 दिसंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी वहीं 24 दिसंबर को जरूर पूरा दिन बैंक में कामकाज होंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के मौके पर बैंक में अवकाश रहेगा।

एटीएम रह सकते हैं खाली

अगले हफ्ते 26 दिसंबर यानी बुधवार को भी बैंक का कामकाज प्रभावित होगा। क्योंकि इस दिन बैंक अफसरों की हड़ताल है। असल में ग्यारहवीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा 26 दिसंबर होगी तो उससे पहले शुक्रवार को एक यूनियन हड़ताल पर जा रही है।

उधर हड़ताल के कारण एटीएम सेवाएं भी प्रभावित होगी। लेकिन बैंक के आला अफसरों का कहना है कि इस सेवा में हड़ताल का ज्यादा असर नहीं होगा। लेकिन छुट्टियों के दौरान एटीएम में कैश खत्म हो जाता है।

COMMENT