भारत में बाफ्टा ब्रेकथ्रू पहल के एंबेसडर बने संगीतकार ए.आर. रहमान

Views : 3281  |  3 minutes read
Composer-AR-Rahman

भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान को भारत में बाफ्टा ब्रेकथ्रू पहल के एंबेसडर के रूप में चुना गया है। अपनी इस उपलब्धि पर ऑस्कर और ग्रैमी जैसे बड़े अवॉर्ड विजेता रहमान ने कहा कि मुझे बाफ्टा के साथ काम करने को लेकर खुशी हो रही है, ताकि भारत को फिल्म, गेम्स और टेलीविजन में कुछ अद्भुत प्रतिभाएं मिल सके।

भारतीय प्रतिभा को वैश्विक मंच पर दिखाने के लिए उत्सुक हूं

53 वर्षीय सुप्रसिद्ध भारतीय संगीतकार ए.आर रहमान ने कहा, ‘यह होनहार कलाकारों के लिए विश्व-प्रसिद्ध संगठन द्वारा समर्थित एक अनूठा अवसर है, जो न सिर्फ दुनिया भर के अन्य प्रतिभाशाली लोगों के साथ जुड़ने के लिए मौका देगा, बल्कि बाफ्टा विजेताओं और नामांकित व्यक्तियों द्वारा सलाह प्राप्त करने का भी मौका देगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं भारत से चुनी गई शानदार प्रतिभा को वैश्विक मंच पर दिखाने के लिए उत्सुक हूं। यह पहल भारत में बाफ्टा के शुरुआती कदमों को चिन्हित करती है। टैलेंट हंट पहल भारत में फिल्म, खेल या टेलीविजन में काम करने वाली पांच प्रतिभाओं को पहचानने में सक्षम होगी।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संगीत की दुनिया में वर्ष 1992 से सक्रिय ए.आर. रहमान को भारत सरकार द्वारा देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्मभूषण’ से भी नवाज़ा जा चुका है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के मामले में बीएमसी को लताड़ा, तोड़फोड़ को बताया दुर्भावनापूर्ण

COMMENT