अमेरिका ने पांचवी बार किया हूती विद्रोहियों पर हमला, हूतियों ने भी बदले में अमेरिकी शिप पर मिसाइलें दागी

Views : 548  |  0 minutes read

अदन की खाड़ी में यमन के हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने एक बार फिर से हमले किए हैं। बाइडेन प्रशासन में हूतियों पर पांचवी बार एयर स्ट्राइक की है। राष्ट्रपति जो बाइडेन चेतावनी दी है कि ईरान समर्थित हूती के खिलाफ अमेरिकी हमले लगातार होते रहेंगे।

यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि गुरुवार को हूतियों के खिलाफ पांचवी बार हमले किए। अमेरिकी नेवी के युद्धक विमानों ने एंटी शिप मिसाइलों को टार्गेट किया, जो कि लॉन्च होने के लिए तैयार थीं। हालांकि, अमेरिकी हमलों के बावजूद हूती आतंकियों का मनोबल कम नहीं हो रहा है। बल्कि, अमेरिका के हर हमले के बाद हूतियों के हमले समय के साथ तेज हो रहे हैं। हूती विद्रोही अदन की खाड़ी से गुजरने वाले वाणिज्यिक जहाजों को निशान बना रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उनके हमलों के बाद हूती हमले तेज हुए हैं।

अमेरिका की स्ट्राइक से बौखलाए हूती आतंकियों ने एक बार फिर अदन की खाड़ी से गुजर रहे अमेरिकी जहाज को निशाना बनाया है। हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी जहाज पर लगातार दूसरी बार मिसाइल हमले करने का दावा किया है। यूके मैरी टाइम ट्रेड ऑर्गनाइजेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि अदन की खाड़ी से 115 नॉटिकल मील की दूरी पर हूतियों ने अमेरिकी शिप पर मिसाइलें दागी हैं। हूती विद्रोहियों ने भी दावा किया है कि उन्होंने अमेरिकी हमलों के बदले के तौर पर डायरेक्ट अटैक किया है। यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा है कि हूती विद्रोहियों ने दो एंटी शिप मिसाइलें फायर कीं, लेकिन इससे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

COMMENT