बर्थडे: हंसिका मोटवानी ने दो फिल्म इंडस्ट्रीज में एक साल के भीतर कर लिया था डेब्यू

Views : 9085  |  4 minutes read
Hansika-Motwani-Biography

बॉलीवुड व साउथ इंडियन एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी 9 अगस्त को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। हंसिका का जन्म वर्ष 1991 में फिल्म नगरी मुंबई में हुआ था। उनके पिता प्रदीप मोटवानी बिजनेसमैन और मां मोना मोटवानी डर्मेटोलॉजिस्ट हैं। एक हिंदू सिंधी परिवार में जन्मी हं​सिका बौद्ध धर्म को भी ख़ासा मानती हैं। हंसिका मोटवानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। बॉलीवुड के साथ ही उनका साउथ इंडियन फिल्मों में भी उसी साल डेब्यू हो गया था। हिंदी फिल्मों में भले ही उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला, लेकिन आज वह साउथ की स्टार अभिनेत्री हैं। इस ख़ास अवसर पर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

Actress-Hansika-Motwani-

टीवी सीरियल ‘शाका लाका बूम-बूम’ से बनाई थीं पहचान

हंसिका मोटवानी ने अपनी स्कूलिंग की पढ़ाई मुंबई के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल व सांताक्रुज स्थित इंटरनेशनल करिकुलम स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से कोर्स किया। हंसिका ने चाइल्ड के तौर पर मशहूर टीवी सीरियल ‘शाका लाका बूम-बूम’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। पहले ही सीरियल ने उन्हें पहचान दिला दी थी। इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘देस में निकला होगा चांद’ में काम किया। यहां भी उनके काम को काफी सराहना मिलीं। वर्ष 2002 में हंसिका को प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम मिल गया। इसी वर्ष उन्होंने सीरियल ‘सोन परी’ में भी काम किया।

chaltapurza.com

वर्ष 2003 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 4 फिल्मों में काम किया

हंसिका मोटवानी को कुछ टीवी सीरियल में काम करने के बाद वर्ष 2003 में बतौर बाल कलाकार फिल्मों में काम मिला। पहले ही साल में उन्होंने ‘हवा, कोई मिल गया, आबरा का डाबरा, जागो’ जैसी बॉलीवुड की चार फिल्मों में काम किया। यह वह दौर था जब उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में छोटे पर्दे की दुनिया में बहुत जल्द ही अपना नाम बना लिया था। वर्ष 2004 में उन्होंने फिल्म ‘हम कौन हैं?’ में बाल कलाकार के रूप में सारा विलियम्स का रोल प्ले किया था। 16 साल की उम्र में हंसिका को तेलुगु फिल्म ‘देसमुदुरु’ के लिए बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

Actress-Hansika-Motwani

फिल्म ‘आप का सुरूर’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू

वर्ष 2007 में हंसिका मोटवानी का तेलुगु डेब्यू के अलावा बॉलीवुड डेब्यू भी हुआ। बॉलीवुड फिल्म ‘आप का सुरूर’ में उन्होंने हिमेश रेशमिया के अपोजिट लीड रोल प्ले किया। हंसिका को इसके बाद बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिला। हिंदी फिल्मों के लिए उन्होंने आख़िरी बार वर्ष 2008 में ​’मनी है तो हनी है’ के लिए काम किया। इसके बाद से वह साउथ की फिल्मों में लगातार काम कर रही है।

Hansika-Motwani

हंसिका मोटवानी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ‘मस्का’, ‘बिल्ला’, ‘ओह माई फ्रेंड’, ‘बिरयानी’, ‘पावर’, ‘पोक्किरी राजा’, ‘गौतम नंदा’, ‘एन.टी.आर’ जैसी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। आज वह तमिल, तेलुगु, कन्नड़ व मलयालम फिल्मों की फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं। बता दें, हंसिका ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है और वह अपने बोल्ड फोटोशूट के लिए कई बार सुर्ख़ियों में आ चुकी है।

अपने बिजनेस पार्टनर-लॉन्ग टाइम ब्रॉयफ्रेंड से की शादी

अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 4 दिसंबर, 2022 को अपने बिजनेस पार्टनर व लॉन्ग टाइम ब्रॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से जयपुर के पास स्थित मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी कर ली।

Read: महेश बाबू को अपनी डेब्यू फिल्म के सेट पर हुआ था प्यार, फिर उसी लड़की से कर ली शादी

COMMENT