सेहत

बारिश के मौसम थोड़ी सी लापरवाही से हो सकती है ये बीमारियां, ऐसे करें बचाव

देश में मानसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर दिया है, यह बात अलग है कि अभी उत्तर भारत में हल्की बारिश हो रही है और कहीं अभी शुरुआत भी नहीं हुई है। परंतु बदलते मौसम में और विशेषकर बारिश में आपकी सेहत बिगड़ सकती है। ऐसे में अपनी सेहत को लेकर सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।

तो आइए जानते हैं बारिश के मौसम में कौन सी बीमारियां आपको हो सकती हैं और उनसे बचने के लिए क्या उपाय करें –

जिन क्षेत्रों में ज्यादा बारिश है उनमें दस्त, पेचिस, हैजा और टायफायड जैसी बीमारियां फैलने की आशंका अधिक रहती है। इनसे बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि स्वच्छ पानी पिएं या पानी को उबालकर पिएं। अगर पानी साफ नहीं मिला रहा है, तो उसे साफ करने के लिए पीने के पानी में क्लोरीन टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए।

नमी और इलेक्ट्रिक शॉक से बचाव

बारिश के मौसम में यदि मकान की छत या दीवारें गीले हैं, तो पंखा बंद ही रखें और स्वीच बॉर्ड को न छुएं, क्योंकि पानी बिजली का सुचालक होता है, इसलिए लाइट के झटके लगने का खतरा रहता है। बिजली के तार और अन्य सामानों से एक निश्चित दूरी पर रखें। इसके साथ ही गीले कारपेट और फर्नीचर के बीच एल्युमिनियम फॉयल के शीट्स रखने चाहिए। घरों में चप्पल पहन कर रहें वरना बैक्टीरिया से इन्फेक्शन होने का खतरा भी होता है।

मक्खी और मच्छर से करें बचाव

बारिश के मौसम में मक्खी और मच्छरों से बीमारियां अधिक फैलती है जिनमें प्रमुख हैं- टायफायड और दस्त, जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि आसपास के क्षेत्र में कहीं पर भी पानी का इकट्ठा न होने दें। यही नहीं मच्छरों के काटने से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि इनसे फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके।

दूषित पानी से होने वाले रोगों में सबसे अहम है पीलिया। बारिश के मौसम में पानी की पाइप लाइन टूट जाती है जिससे दूषित पानी घरों में पहुँच जाता है, इस पानी को पीने से हेपेटाइटिस ‘ए’, ‘बी’, तथा ‘ई’ वायरस शरीर में प्रवेश कर जाता है और कई लोग पीलिया जैसी गंभीर से ग्रस्त हो जाते हैं।

बारिश के बाद वातावरण में अत्यधिक नमी उत्पन्न हो जाती है जिससे त्वचा में फंगस पैदा होने के अवसर काफी अधिक होते हैं। दोनों जांघों के बीच के जोड़ तथा बगलों में अथवा गरदन पर फंगस के कारण दाद, खाज, खुजली हो सकती है। गीले या नम कपड़ों में देर तक रहने से त्वचा अधिक संवेदनशील हो जाती है तथा वहाँ खुजली होने लगती है। इससे बचने के लिए अतिरिक्त सुखे कपड़े रखें या सुखाकर पहने।

जब भारी बारिश हो रही हो, तो बाहर निकलने से बचें और किसी काम से निकलना ही पड़े, छाते या रेन कोट का इस्तेमाल करें।

Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

2 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

2 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago