लाइफस्टाइल

‘सराब’ और ‘शराब’ के बीच हैल्थ से जुड़ी यह बात आपके लिए फायदेमंद होगी

इन दिनों भारतीय राजनीति में ‘सराब’ और ‘शराब’ को लेकर बहस चल रही है लेकिन हम इस पर बात नहीं कर रहे है। हम शराब से होने वाले नुकसान की ओर आपका ध्यान खींच रहे हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि शराब सेहत के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक है। इसके बावजूद शराब के सेवन करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। शराब इंसान के लिए कितनी ख़तरनाक हो सकती है, इस पीड़ा को वह परिवार जान सकता है जिसने इसकी वजह से अपना कोई खोया है। शराब की लत से न केवल हेल्थ बल्कि वेल्थ यानी इंसान स्वास्थ्य के साथ ही आर्थिक रूप से भी कमज़ोर होने लगता है। इसके साथ ही परिवार के लोगों को भी कई मुश्किलों से गुज़रना पड़ता है। अगर आप या आपका कोई जानकार शराब छोड़ना चाहता है और कई कोशिशों के बाद भी नहीं छोड़ पा रहा है तो आप हमारे बताए कुछ आयुर्वेद नुस्खों को आज़माकर शराब छुड़वा सकते हैं।

1. आयुर्वेद इलाज

शराब या अल्कोहल के सेवन से शरीर में कई तरह की बीमारियां पैदा हो जाती हैं। इनमें कैंसर, लिवर में सूजन, पेट और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी कई बीमारियां शामिल हैं। आयुर्वेद में इन बीमारियों को खात्मा करने के लिए दवा दी जाती है। इसके साथ ही शराब का विकल्प भी दिया जाता है। जिसमें अल्कोहल की मात्रा बहुत ही कम होती है। एलोवेरा लिवर के लिए काफी फायदेमंद होता है। जबकि अश्वगंधा तंत्रिका तंत्र और दिमाग को मजबूत बनाने का काम करता है। इसके अलावा आयुर्वेद इलाज में शराबी को जटामांसी के रूप में दवा सेवन की सलाह दी जाती है।

2. होम्योपैथी इलाज

शराब पीने वाले व्यक्ति को काउंसलिंग के साथ-साथ होम्योपैथी की दवा नियमित रूप से दी जाए तो वह जल्द ही शराब छोड़ सकता है। होम्योपैथी की दवाओं से शराब को लत से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। होम्योपैथी की ये दवाएं अल्काहोल से शरीर में होने वाली बीमारियों को ठीक करने का काम करती है। इसके साथ ही यह मनोवैज्ञानिक रूप से भी फायदा पहुंचाती है।

3. गाजर का जूस

शराब की लत को छुड़ाने में गाजर का जूस बहुत अहम भूमिका निभाता है। रोजाना गाजर के जूस का सेव कर शराबी अपनी शराब की लत से छुटकारा पा सकते हैं। गाजर में विटामिन ए, सी, के, बी8, तांबा जैसे कई मिनरल्स भी पाए जाते हैं। दरअसल, गाजर का जूस पानी से बॉडी में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ जाती है। गाजर में अधिक फाइबर होने के चलते यह बॉडी की डायजेशन को बढ़ाने का काम करता है और शराब की लत को छुड़ाने में मदद करता है।

4. लहसुन और प्याज

शराब की लत छुड़ाने के देशी नुस्ख़ों में सबसे आसानी से मिलने वाली चीजें लहसुन और प्याज है। लहसुन और प्याज दो ऐसी चीजें है जिनका लगभग हर घर में इस्तेमाल होता है। शराबी को प्याज और लहसुन की मात्रा अधिक मात्रा में देनी चाहिए। कई बार शराब की लत होने का कारण बॉडी में सल्फर की कमी भी होती है। प्याज और लहसुन में सल्फर बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। यह शराब की लत को दूर करने में मददगार है।

Read More: भारतीय प्रतिभा का गूगल भी कायल, 21 साल के युवा को देगा 1.2 करोड़ रुपए सालाना

हालिया एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि एक सप्ताह में 750 मिलीलीटर शराब पीने से कैंसर का ख़तरा उतना ही बढ़ जाता है जितना एक सप्ताह में महिलाओं के दस सिगरेट और पुरुषों के पांच सिगरेट पीने से बढ़ता है। ऐसे में शराब के साथ ही सिगरेट का सेवन भी इंसान को गंभीर बीमारी कैंसर की ओर ले जाती है। इनसे दूरी बनाना ही सबसे बड़ा उपाय है। शराबी किसी भी दवा का सेवन करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि वो अगर किसी बीमारी का मरीज है तो डॉक्टर की सलाह से ही इन दवाओं का सेवन करें।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago