उछल कूद

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया रिटायरमेंट

श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मैसेज के जरिए की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो विकेट चटकाए हैं, उसे दिखाया है। आपको बता दें कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले मलिंगा टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके थे।

युवा पीढ़ी का लगातार समर्थन और मार्गदर्शन करता रहूंगा

तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘खेल के प्रति मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले 17 वर्षों में मैंने जो अनुभव हासिल किया है, अब मैदान में उसकी जरूरत नहीं है, क्योंकि मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। मगर मैं उस युवा पीढ़ी का लगातार समर्थन और मार्गदर्शन करता रहूंगा, जो इस खेल में ऊपर उठने के लिए प्रयासरत हैं। मैं हमेशा उन सभी के साथ रहूंगा जो खेल से प्यार करते हैं।’ मलिंगा ने आगे कहा, ‘मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी यात्रा के दौरान मेरा समर्थन किया। मैं आगामी वर्षों में युवा क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभव साझा करने को लेकर उत्सुक हूं।’

इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच हैट्रिक दर्ज हैं मलिंगा के नाम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लसिथ मलिंगा के नाम पांच बार हैट्रिक दर्ज है। मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट अपने नाम किए। वहीं, अगर आईपीएल की बात करें तो मलिंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग में 170 विकेट झटके हैं। मालूम हो इस 38 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक दर्ज हैं। उन्होंने विश्वकप में भी 2 हैट्रिक ली हैं। मलिंगा इकलौते ऐसे गेंदबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार गेंदों पर लगातार चार विकेट झटके। उन्होंने 35 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैंडी में चार गेंदों पर चार विकेट अपने नाम किए थे।

जनवरी में वनडे और टेस्ट क्रिकेट से ले लिया संन्यास

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इससे पहले इसी साल जनवरी में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। पिछले साल मलिंगा ने टी-20 विश्वकप में श्रीलंका की अगुआई करने की इच्छा भी जताई थी, जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह टूर्नामेंट स्थगित हो गया। अब यह टी-20 विश्वकप अगले महीने होने जा रहा है। इससे पहले मलिंगा ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि श्रीलंका के फास्ट बॉलर मलिंगा ने अपने करियर में 226 वनडे मुकाबले खेले और उसमें 338 विकेट अपने नाम किए।

Read Also: टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, एमएस धोनी को मिली ये ख़ास जिम्मेदारी

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 month ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 month ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago