सेहत

क्या है कोरोना वायरस जिसने दुनिया में मचा रखा है आतंक, कैसे करें बचाव

दुनियाभर के लिए महामारी के रूप में उभरा कोरोना वायरस से अब तक तीन हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं। चीन में वायरस से सबसे अधिक मौतें हुई हैं। नए कोरोनवायरस वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जा सकते हैं जो एक प्रकार का निमोनिया का कारण बनता है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस का संक्रमण अब यह दुनिया भर के कई देशों में पैर पसार चुका है। चीन के बाद ईरान, हांगकांग, जापान, इटली समेत कई देशों के बाद अब इसने भारत में भी दस्तक दे दी है।

पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस के मरीज मिले थे। यह वायरस निमोनिया से पीड़ित मरीजों में पाया गया था। इंसान से इंसान में फैलने वाला वायरस है। कोरोना वायरस पहले ऊंट, बिल्ली, चमगादड़ में मिलता था।

इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस सी-फूड से संबंधित है। जोकि विषाणु (Virus) परिवार का है। कोरोना वायरस COVID 19 के नाम से जाना जाता है। इसके संक्रमण से लोग बीमारी पड़ रहे हैं।

क्या हैं कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य सर्दी, जुकाम या निमोनिया जैसा होता है। इससे पीड़ित मरीज में लक्षणों का प्रकट होने में 2 से 14 दिन का समय लग सकता है। इसमें पहले सूखी खांसी, जुकाम होती है और फिर सांस लेने में तकलीफ होने लगती है, जो निम्न प्रकार से हैं-

  • जुकाम और खांसी होना
  • नाक बहना
  • तेज बुखार
  • बुख़ार ( कम से कम 2-3 से लगातार)
  • सांस लेने में तकलीफ
  • गले में खराश
  • उल्टी

कई बार पीड़ित की हालत गंभीर हो जाती है। कोरोना वायरस के इंफेक्शन से निमोनिया भी हो सकता है, तीव्र श्वसन सिंड्रोम यानी सीवियर एक्यूट रेस्पायरेटरी सिंड्रॉम (SARS), गुर्दों का फेल होना और यहां तक इससे मरीज की मौत भी संभव है।

बचाव

इस वायरस से बचाव के लिए खुद को ही कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, इस प्रकार आप खुद को कोरोना वायरस से बचा सकते हैं।

  • पीड़ित व्यक्ति से संपर्क में आने से पहले और बाद में अच्छे से अपने हाथ धोएं।
  • डिस्पोजेबल दस्ताने पहनें।
  • सर्जिकल मास्क का उपयोग करें।
  • व्यक्तिगत वस्तुओं को धोएं।
  • ऐल्कॉहॉल वाले हैंड वॉश से करें।

कोरोना एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में छूने से फैल रहा है यानी अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस का इंफेक्शन (संक्रमण) हो गया है तो दूसरा व्यक्ति जो उसके संपर्क में आएगा उसे भी ये इंफेक्शन हो सकता है।

इन भ्रांतियों से बचें

अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है जिसमें बताया गया हो कि कोरोना वायरस सांस लेने-छोड़ने से फैलता है। लेकिन थूक और छींक से यह हो सकता है। रोगी की किसी भी वस्तु के संपर्क में आने से भी वायरस फैलने का खतरा है। इसलिए हाथ अच्छे से धोते रहें। सफाई का ध्यान रहें।

सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट पर विश्वास न करें, जिसमें केवल भ्रम फैला रखा हो। WHO ने ऐल्कॉहॉल वाले हैंड वॉश की सलाह जरूर दी थी, लेकिन ऐल्कॉहॉल पीने की नहीं।

 

Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 month ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 month ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago