हलचल

दिवाली से पहले केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, गेहूं समेत कई फसलों पर एमएसपी बढ़ाई

केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले देश के किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए कई खाद्यान्नों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए सभी रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी है।

इसके तहत दलहन (मसूर) के एमएसपी में 500 रुपये प्रति क्विंटल की पूर्ण उच्चतम वृद्धि को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरसों की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। वहीं जूट की MSP में 110 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) ने गेहूं समेत सभी रबी फसलों की एमएसपी में 9 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। सीएसीपी की सभी सिफारिशों को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिली है।

गेहूं पर एमएसपी 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी

केंद्रीय मंत्री की जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कैबिनेट ने मसूर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को 5500 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसके अलावा, सरकार ने गेहूं की फसल पर एमएसपी को 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया है। एमएसपी पर गेहूं की खरीद अब 2015 से बढ़कर 2125 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।

जानिए क्या होता है न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)?

न्यूनतम समर्थन मूल्य या एमएसपी एक तय कीमत है जिस पर केंद्र सरकार देश के किसानों से निश्चित मात्रा में फसल खरीदती है। इस तरह सरकार किसानों से जिस तय भाव पर खाद्यान खरीदती है, उसे ही न्यूतम समर्थन मूल्य या MSP कहा जाता है। किसी फसल का एमएसपी इसलिए तय किया जाता है, ताकि किसानों को किसी भी हालत में उनकी फसल का उचित न्यूनतम मूल्य मिल सके। गौरतलब है कि केंद्र सरकार वर्तमान में खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है।

साल में दो बार तय होता है न्यूनतम समर्थन मूल्य

केंद्र सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान कृषि लागत व मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिश पर वर्ष में दो बार रबी और खरीफ के मौसम में किया जाता है। इसके अलावा गन्ने का समर्थन मूल्य भी गन्ना आयोग ही तय करता है।

राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago