हलचल

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम व देवनानी बनेंगे स्पीकर

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में नये मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद आज मंगलवार को राजस्थान में भी प्रदेश का अगले मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। विधायक दल की बैठक के बाद भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री चुने गए हैं। विधानसभा चुनाव-2023 के नतीजों के नौ दिन बाद भाजपा नेतृत्व ने राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया है। मुख्यमंत्री के साथ ही दो डिप्टी सीएम व विधानसभा स्पीकर के नाम का भी ऐलान हो गया है।

जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से विधायक दीया कुमारी और दूदू से विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा को राजस्थान का उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। वहीं, अजमेर उत्तर से लगातार पांच बार के विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे।

कौन है राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के भरतपुर जिले के रहने वाले है। वे परास्नातक पास हैं। शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। 55 वर्षीय भजनलाल लाल शर्मा संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं और पार्टी में कई पदों पर भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे संगठन के प्रदेश महामंत्री भी हैं।

सांगानेर सीट से भाजपा के ही विधायक डॉ. अशोक लाहोटी का टिकट काटकर पार्टी ने भजनलाल को इस बार मैदान में उतारा। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीता। भजन लाल शर्मा सांगानेर सीट से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। उन्होंने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों से शिकस्त दी थी। विधायक दल की बैठक से पहले हुए फोटा सेशन में वे चौथी पंक्ति में बैठे थे।

बीजेपी के खिलाफ एक बार लड़ चुके हैं चुनाव

भजन लाल शर्मा भरतपुर के अटारी गांव के रहने वाले हैं। वे गिरिराज भगवान के भक्त हैं और यूपी के मथुरा जिले स्थित गोवर्धन धाम की अक्सर परिक्रमा करते हैं। शर्मा की माताजी का नाम गोमती देवी तथा पिताजी का नाम किशनलाल शर्मा है। भजनलाल का भरतपुर के राजेंद्र नगर में मकान है। पूर्व में वह अटारी के सरपंच भी रह चुके हैं। वर्ष 2003 में उन्होंने देवीसिंह भाटी की पार्टी से बीजेपी के खिलाफ नदबई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

Read: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री, भाजपा ने एक बार फिर चौंकाया

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago