हलचल

पाकिस्तानियों की बढ़ी मुश्किलें, अमेरिका ने उठाया ऐसा कदम.. जानें क्या और क्यों?

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान चौतरफ़ा आलोचना झेल रहा है। आज सारा विश्व इस बात को जानता है कि पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री बन चुका हैं। चीन को छोड़कर पाकिस्तान से उसका हर पड़ोसी मुल्क परेशान हैं। चाहे वह भारत हो, ईरान हो, अफगानिस्तान हो या फिर बांग्लादेश। इन पड़ोसी देशों के साथ ही कई अन्य देशों में भी पाक में प्रशिक्षित आतंकी हमला करते रहे हैं। यहां तक कि आतंकियों को पनाह देने वाला पाक कई मर्तबा तो खुद भी बड़े आतंकी हमलों का शिकार हो चुका है। लेकिन उसने आज तक आतंकियों पर कभी ठोस कार्रवाई नहीं की हैं। इससे पाकिस्तान की दुनियाभर में लगातार साख़ गिर रही है। इसी बीच दुनिया के सबसे शक्तिशाली और एक समय पाक का सबसे बड़ा मददगार रहा अमेरिका ने भी अब उसके खिलाफ़ बड़ा कदम उठाया है। इससे आने वाले दिनों में पाकिस्तानी नागारिकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आइये हम आपको बताते हैं अमेरिका ने पाक के खिलाफ़ ये कड़ा रूख क्यूं अपनाया है?

पाक का आतंक के खिलाफ़ गैरजिम्मेदाराना रवैया देखते लिया बड़ा फैसला

पाकिस्तान कई दूसरे देशों के दबाव में आतंवादियों के खिलाफ़ कार्रवाई का ढ़ोग करता है लेकिन असल में वही इनका पनाहगार है। पाक न केवल आतंकी संगठनों को फंडिग करता है बल्कि हथियार भी उपलब्ध कराता है। पाक की खुफ़िया एजेंसी आईएसआई के कहे अनुसार ये आतंकी दुनियाभर में दहशत फैलाने का काम करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान का यह गैरजिम्मेदाराना रवैया देखते हुए अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब अमेरिका आगे पाकिस्तानी नागरिकों को केवल तीन महीने का ही वीजा देगी। अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने यह ख़बर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले तक पाकिस्‍तान के नागरिकों को अमेरिका की ओर से पांच साल तक का वीजा मिलता था। लेकिन अब अमेरिकी सरकार की ओर से मात्र तीन माह का ही वीजा दिया जाएगा।

अमेरिका ने वीजा फीस भी बढ़ाई

पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से नए आदेश की सूचना दे दी गई है। पाक में मौजूद अमेरिकी राजदूत ने इस बात की सूचना सरकार को दे दी है। जिसमें कहा गया है कि नए नियम के मुताबिक अब पाकिस्‍तान के नागरिकों को तीन महीने से ज्‍यादा का वीजा नहीं दिया जाएगा। अमेरिकी नए आदेश के अनुसार, वर्क वीज़ा, जर्नलिस्ट वीज़ा, ट्रांसफर वीज़ा, धार्मिक वीज़ा के लिए फीस में भी बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के मुताबिक अभी की तक वीजा के लिए जो फीस ली जाती थी उसमें 32 से 38 डॉलर तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे अमेरिका जाने की जुगत में लगे नए वीजा धारकों को अब ज्यादा फीस चुकानी पड़ेगी। फीस बढ़ जाने के बाद अब जेब़ पर तीन से चार हजार रुपए का अतिरिक्त भार आना तय है।

आगे और भी बड़ा फैसला ले सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही जम्मू-कश्मीर राज्य के पुलवामा में हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले को भयावह हमला करार दिया था। ट्रम्प ने पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद कहा था कि वह इस मामले की रिपोर्ट देख रहे हैं और जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ़ कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफ़िले पर हुए बड़े आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद ट्रम्प ने कहा कि अच्छा होगा कि आतंकवाद के खिलाफ़ भारत और पाकिस्तान एक साथ हो जाएं और मिलकर कड़ी कार्रवाई करते हुए इसका जल्द ही ख़ात्मा करें।

Read More: भारत के 51 फीसदी प्राथमिक स्कूल अंधेरे में, यूनेस्को की रिपोर्ट में छठे पायदान पर देश

गौरतलब है कि सीआरपीएफ जवानों पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले की दुनियाभर के देशों कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान को चेताया था। हमले के 12वें दिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के कई आतंकी ठिकानों पर बमबारी कर तबाही मचा दी थी। जबकि पाकिस्तान अब तक कोई नुकसान की बात से इंकार करता रहा है।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago