उछल कूद

‘रन मशीन’ विराट कोहली ने एक ही दिन में बना डाले कई ग़ज़ब रिकॉर्ड्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क स्टेडियम में एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। बारिश बाधित इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 59 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान एवं रन मशीन विराट कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। कुछ रिकॉर्ड विंडीज के ओपनर क्रिस गेल ने भी बनाए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं विराट कोहली और क्रिस गेल ने कौन-कौन से कीर्तिमान अपने नाम किए हैं..

सबसे तेज 42वां शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने अपने वनडे कॅरियर की 229वीं पारी में 42वां शतक जमाया। उनसे पहले पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने वनडे की 406वीं पारी में यह कमाल किया था। तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोहली सबसे तेज 42 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ एकदिवसीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए। विराट ने विंडीज के ख़िलाफ़ 34 रन पर पहुंचते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा कप्तान के तौर पर एक टीम के ख़िलाफ़ विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। पोंटिंग ने बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ पांच शतक जड़े थे।

कोहली ने मियांदाद का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ इस मैच में 19 रन बनाते ही पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मियांदाद ने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ सबसे ज्यादा 1930 रन बनाए थे। इसके अलावा शतकीय पारी खेलने वाले कोहली ने 78 रन पर पहुंचते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया। गांगुली ने 300 पारियों में 11363 रन बनाए थे। विराट कोहली ने अपनी 229वीं पारी में ही 11406 रन बना लिए हैं।

Read More: हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, जानिए कैसा रहा उनका कॅरियर!

विंडीज के सामने सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले इकलौते

मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने ए​कदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ इस मैच में अपना आठवां शतक जड़ा। इससे पहले वह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी यह कमाल कर चुके हैं। अगर एक टीम के ख़िलाफ़ सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात करें तो सचिन तेंदुलकर अभी उनसे आगे हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ नौ वनडे शतक लगाए थे। सबसे ख़ास बात यह है कि विराट कोहली का विंडीज के ख़िलाफ़ पिछले आठ वनडे मैचों में यह पांचवां शतक है।

विंडीज के ओपनर क्रिस गेल ने पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान सातवां रन बनाते ही अपने हमवतन और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही गेल अब विंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ब्रायन लारा ने 10405 रन बनाए थे, जबकि क्रिस गेल 10408 रन बना चुके हैं। इसके अलावा गेल मैदान पर उतरते ही वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच (300) खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे ब्रायन लारा थे, जिन्होंने विंडीज के लिए 299 एकदिवसीय मैच खेले थे।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago