उछल कूद

श्रीलंकाई ओपनर उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

श्रीलंका टीम के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 वर्ष की उम्र में अपने रिटायरमेंट का फैसला लिया। आपको बता दें कि थरंगा पिछले काफी समय से श्रीलंका की टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने पिछली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला मार्च 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उपुल थरंगा अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलते नहीं दिखे।

क्रिकेट कॅरियर को अलविदा कहने का समय: थरंगा

श्रीलंकाई ओपनर उपुल थरंगा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए अपने संन्यास की जानकारी साझा की। इसमें उन्होंने अपने परिवार, प्रशंसकों और श्रीलंका क्रिकेट को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हर अच्छे चीज का अंत होता है, मुझे लगता है कि यही वह समय है जब मैं अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर को अलविदा कहूं।’

श्रीलंका के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली

गौरतलब है कि थरंगा श्रीलंका क्रिकेट के शीर्ष एकदिवसीय खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। उन्होंने वनडे में करीब 7000 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 से अधिक रन बनाए। उपुल थरंगा ने वर्ष 2005 में श्रीलंका के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपने कॅरियर के दौरान उन्होंने श्रीलंका के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली। उपुल थरंगा ने अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में 235 एकदिवसीय मुकाबले खेले और 34 की औसत और 76 स्ट्राइक रेट से अपनी टीम के लिए 6951 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 37 अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 174 रहा।

उनका एक खास रिकॉर्ड ये है कि वह दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं जो एकदिवसीय क्रिकेट में सात बार 200 से अधिक रन की साझेदारी में जोड़ीदार रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में थरंगा ने श्रीलंका के लिए 31 मुकाबले खेले, जिसमें 32 की औसत और तीन शतक व आठ अर्धशतक की मदद से 1754 रन बनाए। टी-20 में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा और 26 मैचों में वह अपने खाते में 407 रन ही जोड़ सके।

Read: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टेस्ट से लिया संन्यास, ये है आगे की योजना

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago