डे-स्पेशल

इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम पर भेजें ये संदेश

इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है। जिसे रोज-ए-आशुरा भी कहा जाता है। इमाम हुसैन अल्लाह के रसूल पैगबंर मोहम्मद के नाती थे। आपको बता दें कि यह कोई पर्व या त्योहार नहीं बल्कि यह मातम का दिन है। मुहर्रम हिजरी संवत का पहला महीना होता है। इस महीने से इस्लाम का नया साल शुरु हो जाता है। जिसमे शिया समुदाय के लोग 10 दिन तक इमाम हुसैन की याद में शोक मनाते हैं।

मुहर्रम से पहले जानें शिया समुदाय-

आपको बता दें कि मुहर्रम इस्लाम के शिया समुदाय के द्दारा ही मनाया जाता है। इस्लाम की तारीख में पूरी दुनिया के मुसलमान खलीफा चुनने का रिवाज होता है। पैगंबर मोहम्मद के बाद चार खलीफा चुने गए। जिन लोगों ने हजरत अली को अपना खलीफा चुना वे शिया कहलाते हैं।

क्यों मनाते हैं मुहर्रम

मोहम्मद साहब के मरने के बाद कर्बला जिसे अब सीरिया के नाम से जाना जाता है, के गर्वनर यजीद ने खुद को खलीफा घोषित कर दिया और वहां की जनता में खौफ फैलाने के लिए उन पर अत्याचार करना शुरू कर दिया। यजीद के सामने हजरत मुहम्मद के वारिस इमाम हुसैन और उनके कुछ साथी रास्ते का रोड़ा थे जिन्होंने यजीद को खलीफा मानने से इंकार कर दिया और जमकर विरोध किया। इमाम हुसैन सभी की सलामती के लिए मदीना से इराक की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में यजीद ने उन पर हमला कर दिया। दोनों के बीच की यह लड़ाई 2 से 6 तारीख तक चली। हुसैन के पास महज 72 लोग थे वहीं यजीद के पास हजारों की तादाद में सैनिक थे। इस लड़ाई में मुहर्रम की 10 ताऱीख को हुसैन और उसके सभी साथी शहीद हो गए। तभी से मुहर्रम की 10 ताऱीख को रोज-ए-आशुरा के रुप में मनाया जाता है।

यहां हम आपको मुहर्रम से जुड़ी कुछ शायरी और संदेश बता रहें है जिन्हें आप अपने दोस्तों और करीबियों को भेज सकते हैं।

1.”कर्बला की शहादत इस्लाम बना गयी,

खून तो बहा था लेकिन कुर्बानी हौसलों की उड़ान दिखा गयी।”

2.”सलाम या हुसैन

अपनी तकदीर जगाते हैं मातम से

खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से

अपने इज़हार-ए-अकीदत का सलीका ये है

हम नया साल मनाते हैं तेरे मातम से”।

3.“यूँ ही नहीं जहाँ में चर्चा हुसैन का,

कुछ देख के हुआ था जमाना हुसैन का,

सर दे के जो जहाँ की हुकूमत खरीद ली,

महँगा पड़ा याजिद को सौदा हुसैन का।”

4.”हर जर्रे को नजफ का नगीना बना दिया,

हुसैन तुमने मरने को जीना बना दिया।”

5.“वो जिसने अपने नाना का वादा वफ़ा कर दिया..

घर का घर सुपर्द-ए-खुदा कर दिया..

नोश कर लिया जिसने शहादत का जाम..

उस हुसैन इब्ने-अली पर लाखों सलाम”।

6. “कौन भूलेगा वो सजदा हुसैन का,

खंजरों तले भी सर झुका ना था हुसैन का…

मिट गयी नसल ए याजिद करबला की ख़ाक में,

क़यामत तक रहेगा ज़माना हुसैन का।”

7.”क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने,

सजदे में जा कर सर कटाया हुसैन ने,

नेजे पे सिर था और जुबां पर अय्यातें,

कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने।”

8.”जन्नत की आरजू में कहां जा रहे है लोग,

जन्नत तो कर्बला में खरीदी हुसैन ने,

दुनिया-ओ-आखरत में रहना हो चैन सुकून से तो जीना अली से सीखे और मरना हुसैन से।”

9.“करबला को करबला के शहंशाह पर नाज है,

उस नवासे पर मोहम्मद को नाज़ है,

यूँ तो लाखों सर झुके सजदे में लेकिन

हुसैन ने वो सजदा किया जिस पर खुदा को नाज़ है”।

10.”क्‍या हक अदा करेगा ज़माना हुसैन का

अब तक ज़मीन पर कर्ज़ है सजदा हुसैन का

झोली फैलाकर मांग लो मुमीनो

हर दुआ कबूल करेगा दिल हुसैन का”।

Sushma Champawat

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 month ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 month ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago