हलचल

हिंदुओं की मदद से बची करीब 200 साल पुरानी मस्जिद की मीनार बनीं एकता की मिसाल!

देश में कुछ लोग भले ही किसी मज़हब पर ख़तरा मंडराने जैसी बात करते हो लेकिन यह भारत का सत्य नहीं हो सकता है। भारत में समय-समय पर ऐसे कई उदाहरण सामने आते रहते हैं जो इस बात के सबूत है कि यहां मज़हबी नफ़रत की कोई जगह नहीं है। हाल में ऐसा ही एक उदाहरण असम राज्य में देखने को मिला है। इससे साबित होता है देश में आज भी सभी धर्मों के बीच आपसी भाईचारा कायम है। आइये जानते हैं कि हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी इस सदियों पुरानी मस्जिद के बारे में..

हाइवे चौड़ा करने के लिए गिरायी जाने वाली मस्जिद बचाई

असम राज्य के नौगांव जिले में इनदिनों पुरानी गोदाम मीनार सुर्खियों में हैं। इस मीनार को 1824 में बनया गया था। यह मीनार पुरानी गोदाम मस्जिद के भीतर स्थित है। मीनार को कुछ साल पहले हाइवे चौड़ा करने के लिए गिराया जाने वाला था। लेकिन इस इलाके में रहने वाले मुस्लिमों के साथ-साथ हिंदू भी पुरानी गोदाम मस्जिद की इस मीनार को बचाने के लिए एक साथ आगे आ गए। दरअसल, 2015 में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने एनएच-37 को चार लेन के हाइवे में बदलने का प्रस्‍ताव रखा था। लेकिन यह मीनार इसके रास्‍ते में आती थी। इससे परेशान कुछ हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोगों ने जिला प्रशासन से बातचीत की और उन्‍हें इस मीनार के संरक्षण के लिए ज्ञापन दिया। लेकिन एनएचएआई और पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग ने जवाब दिया कि इस मीनार को कहीं और ले जाना आसान साबित नहीं होगा।

मुस्लिम और हिंदुओं ने जुटाया मस्जिद के चंदा

एनएचएआई की ओर से मना करने के बावजूद यहां के नागरिक चुप नहीं बैठे और उन्‍होंने मीनार के संरक्षण के लिए चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया। जल्‍द ही इनके मीनार निर्माण की ख़बर हरियाणा की एक इंजिनियरिंग कंपनी को लग गई। इस समस्‍या का समाधान निकालने वाले इंजीनियर गुरदीप चौहान का कहना है कि हमने लिफ्टिंग और शिफ्टिंग तकनीक का प्रस्‍ताव रखा। इसमें हम इमारत को प्‍लेट रोलर्स की मदद से उसकी नींव से उठाते हैं और दूसरी जगह ले जाते हैं। चौहान ने कहा कि इस मीनार का आधार 42 मीटर व्‍यास का है। उस पर बहुत खूबसूरत सजावट की गई है। इतने बरसों में उसे भी कुछ नुकसान पहुंचा था।

मीनार को 70 फीट दूर ले जाया जा रहा

इंजीनियर गुरदीप चौहान के मुताबिक, मीनार को छह मजदूरों की मदद से 70 फीट दूर ले जाया जा रहा है। चौहान बताते हैं कि शुरूआत में हमने इस प्रोजेक्ट पर 5 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया था। लेकिन अब यह बढ़कर 8 लाख तक पहुंच चुका है। इसलिए हमारी कंपनी ने भी इसमें कुछ रकम योगदान किया है। मीनार का अब तक 60 फीसदी काम हो चुका है। अगले 20 दिनों में इस मीनार का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Read More: हैदराबाद के निज़ाम हर बड़े आदमी की न्यूड फोटो क्यूं रखते थे?

इस बात को लेकर अब स्‍थानीय लोगों को राहत महसूस हो रही है। यहां पुरानी गोदाम कस्‍बे के चितरंजन बोरा कहते हैं कि चार साल पहले हम सभी ने मिलकर इस मीनार के संरक्षण का काम शुरू किया था। यह मीनार नौगांव मे सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि जब से सोशल मीडिया के जरिए बहुत से लोगों को इसके बारे में पता चला है, अब चारों तरफ से हमें इसके निर्माण में मदद मिल रही है। उल्लेखनीय है कि चितरंजन बोरा ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिसने मीनार के संरक्षण के बारे में सबसे पहले प्रशासन से आग्रह किया। सदियों पुरानी इस मस्जिद की मीनार के तैयार होने से स्थानीय लोगों में खुशी और उत्साह है।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

2 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

2 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

2 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

2 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago