हलचल

‘सर्जिकल स्ट्राइक’ मामले में कांग्रेस झूठ बोल रही है? सेना ने यूपीए में नहीं की कोई स्ट्राइक!

2016 में उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद भारतीय सैनिक जीरो कैजुअल्टी के साथ वापस लौट आए। गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले दुनिया के कुछ ही देशों ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। भारतीय सेना के इस पराक्रम से दुनिया के देश रूबरू हुए और भारत की साख बढ़ी। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में कांग्रेस समेत कुछ राजनीतिक दलों ने सेना और सरकार से इसके सबूत मांग लिए। इस पर देश में खूब हल्ला मचा।

प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक का क्रेडिट मिलने पर कांग्रेस ने कहा कि यूपीए सरकार में भी कई सर्जिकल स्ट्राइक हुई लेकिन कभी सार्वजनिक नहीं किया गया। हाल में पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा राज्य के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की और आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद ​कर दिया, इस पर भी कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने सबूत मांगे और कांग्रेस ने फिर दोहराया कि यूपीए के शासन में भी कई स्ट्राइक्स की गई थी। इस पर एक व्यक्ति ने सच जानने के लिए आरटीआई दाखिल कर यूपीए शासन में हुई स्ट्राइक्स की जानकरी मांग ली। आइये हम आपको बताते हैं आरटीआई में क्या जानकारी सामने आई है और कांग्रेस की बातों में कितनी झूठ कितना फसाना है..

29 सितंबर 2016 से पहले सर्जिकल स्ट्राइक के आंकड़े नहीं

डीजीएमओ यानि सैन्य संचालन महानिदेशालय ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत यूपीए शासन में सर्जिकल स्ट्राइक के संबंध में पूछे जाने पर यह जानकारी उपलब्ध कराई है कि सेना के पास 29 सितंबर, 2016 से पहले नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार भारतीय सैनिकों द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के कोई आंकड़े उसके पास नहीं हैं। भारतीय सेना ने 2016 में 29 सितंबर के दिन पाकिस्तान के कब्जे वाले भारतीय कश्मीर (पीओके) में इस तरह की स्ट्राइक की थी। यानि सेना की ओर से ज़वाब आया है कि यूपीए शासन में कोई सर्जिकल स्ट्राइक सेना ने नहीं की। आरटीआई से मिली सूचना को आधार माने तो कांग्रेस का झूठ जनता के सामने आ गया है।

यूपीए सरकार का छह सर्जिकल स्ट्राइक का दावा झूठा

वहीं, यूपीए और कांग्रेस अभी तक दावा करती रही है कि मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल के दौरान छह सर्जिकल स्ट्राइक की गई थीं। एमओडी (सेना) के एकीकृत मुख्यालय में लेफ्टिनेंट कर्नल एडीएस जसरोटिया ने बताया कि इस अनुभाग के पास 29 सितंबर, 2016 से पहले की गई किसी सर्जिकल स्ट्राइक से संबंधित कोई आंकड़े नहीं हैं। जम्मू के एक आरटीआई कार्यकर्ता रोहित चौधरी के सवाल के जवाब में सेना ने यह जानकारी दी है। रोहित ने आरटीआई दाखिल करके 2004 और 2014 के बीच की गई सर्जिकल स्ट्राइक की संख्या के बारे में पूछा था। उन्होंने यह भी पूछा था कि इनमें से कितनी स्ट्राइक सफल हुई थीं।

बीजेपी ने किया था दावा, कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत

डीजीएमओ में आईएचक्यू के अधिकारी ने आरटीआई के जवाब में बताया कि भारतीय सेना ने 29 सितंबर, 2016 को पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस स्ट्राइक के दौरान किसी भी भारतीय सैनिक ने अपनी जान नहीं गंवाई थी। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने दावा किया था कि पिछली यूपीए सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक की गई थीं। कांग्रेस के एक नेता राजीव शुक्ला ने पिछले सप्ताह ही एआईसीसी की ब्रीफिंग में पत्रकारों को बताया था कि यूपीए की मनमोहन सरकार के कार्यकाल के दौरान छह सर्जिकल स्ट्राइक की गई थीं।

Read More: 72 हजार रुपये है एक डुरियन फ्रूट की कीमत, दिखने में कटहल जैसा होता है यह फल

बीजेपी ने इन दावों पर सवाल उठाया था और कहा था कि कांग्रेस को ‘झूठ बोलने की आदत’ पुरानी है। हाल में भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख और वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उनके कार्यकाल के दौरान कोई स्ट्राइक नहीं होने की जानकारी दी थी और कांग्रेस पर इस बारे में झूठ बोलने का आरोप जड़ा था।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

1 month ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

1 month ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

1 month ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

1 month ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

2 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

2 months ago